'तलाक लेना मुश्किल...'अभिषेक बच्चन से डिवोर्स पर Aishwarya Rai ने कही थी ये बात, सबको कर दिया था खामोश
फिल्मों में आने से पहले Aishwarya Rai ने मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाया था। उनके नाम मिस वर्ल्ड का भी खिताब है। इसके बाद से ऐश्वर्या के पास फिल्मों के भी बड़े सारे ऑफर आए। वहीं उनकी डेटिंग को लेकर भी खूब अफवाह उड़ी। अंततः ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन की हुईं। फिलहाल इनके रिश्तों में अनबन की खबर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। काफी समय से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के अलग होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि कपल ने इस पूरे मामले पर लंबे माह से चुप्पी बनाई हुई है। वहीं इस बीच अभिषेक बच्चन का नाम निम्रत कौर के साथ जोड़ जाने के बाद से इस अफवाह को और हवा मिल गई।
इंडियन वेडिंग कल्चर को लेकर पूछा था सवाल
बता दें कि इससे पहले भी दोनों के रिश्तों में इस तरह की खबरें आई थीं लेकिन ऐश्वर्या ने इसका बड़े ही तरीके से जवाब दिया था। साल 2009 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ओपरा विनफ्रे के पॉपुलर शो में पहुंचे थे। इस एपिसोड में मुंबई के जुहू में हुई उनकी शादी के फुटेज दिखाए गए और उनसे शादी को लेकर सवाल पूछते हैं।
यह भी पढ़ें: वो सवाल जिसने Aishwarya Rai को बनाया मिस वर्ल्ड, 21 साल की उम्र में खूबसूरत जवाब देकर जीत ली थी दुनिया
ऐश्वर्या ने दिया था जबरदस्त जवाब
ओपरा कहती हैं कि शादियां इतने दिनों तक नहीं चलती। आपका फंक्शन कैसे इतने दिनों तक चला। इस शो में अभिषेक ने बताया था कि कैसे भारतीय शादियां सात से दस दिनों तक चलती हैं और इसमें विभिन्न रस्में होती हैं। इस पर ओपरा सवाल करती हैं कि फिर तो भव्य समारोहों के बाद तलाक लेना मुश्किल होता होगा? ऐश्वर्या मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देती हैं और कहती हैं कि वे इस संभावना पर विचार भी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, 'हम इस विचार को मन में लाने की कोशिश भी नहीं करते हैं।'
परिवार के साथ रहने को बताया आसान
इसके बाद ओपरा सवाल करती हैं कि उन्हें शादी के बाद परिवार के साथ रहना कैसा लगता है। अभिषेक बड़ी आसानी से ये सवाल ओपरा की तरफ ही घुमा देते हैं और पूछते हैं कि क्या वो अपने परिवार के साथ रह रही हैं? ऐश्वर्या जहां जवाब में कहती हैं कि उनके लिए ये सब बहुत नॉर्मल है इस पर अभिषेक कहते हैं कि उनके पिता यानी अमिताभ बच्चन भी शादी के बाद अपने माता-पिता के साथ रहते थे इसलिए वो भी इस ट्रेडिशन को फॉलो कर रहे हैं।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी। इसके बाद 26 नवंबर 2011 को कपल की बेटी आराध्या का जन्म हुआ।
यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai: जब ऐश्वर्या राय ने सलमान खान को बुलाया था बेस्ट हस्बैंड, शर्माते हुए कही थी ये बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।