Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी रही ऐश्वर्या, कटरीना, दीपिका, प्रियंका चोपड़ा समेत इन अभिनेत्रियों की दिवाली, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sat, 10 Nov 2018 06:37 AM (IST)

    सबसे पहले शाह रुख़ ख़ान ने अपने जन्मदिन के बाद भव्य दिवाली पार्टी दी थी जिसमें तमाम बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे। उसके बाद.. ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऐसी रही ऐश्वर्या, कटरीना, दीपिका, प्रियंका चोपड़ा समेत इन अभिनेत्रियों की दिवाली, देखें तस्वीरें

    मुंबई। बुधवार को देश भर में दिवाली की धूम रही। बॉलीवुड भी रौशनी के इस पर्व पर जगमग रहा। तमाम बॉलीवुड अभिनेत्रियों में भी इस मौके पर कमाल का उत्साह देखा गया। सभी सोशल मीडिया पर भी अपनी दिवाली की तस्वीरें शेयर करती दिखीं। इन सबके बीच आपकी तमाम फेवरेट हीरोइनों की दिवाली कैसी रही, वो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले बात कटरीना कैफ की। 8 नवंबर को ही कटरीना की फ़िल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज़ हो रही है। ज़ाहिर है यह दिवाली कटरीना के लिये बेहद ही ख़ास है। शाह रूख़ ख़ान के साथ उनकी अगली फ़िल्म 'ज़ीरो' की भी खूब चर्चा हो रही है। तो इन दो-दो बड़ी फ़िल्मों की खुशियों की चमक आप कटरीना की दिवाली की इन तस्वीरों में देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: एकता कपूर और संजय दत्त के यहां भी हुई शानदार दिवाली पार्टी, देखें तस्वीरें

    दीपिका पादुकोण जो जल्द ही रणवीर सिंह से शादी करने जा रही हैं, दिवाली के दिन संजय लीला भंसाली के घर पहुंची थीं। इस तस्वीर में आगे दीपिका तो उनके पीछे रणवीर भी नज़र आ रहे हैं। तस्वीर तब की है जब दोनों संजय लीला भंसाली के घर से बाहर निकल रहे थे। रणवीर जहां शेरवानी में दिखे तो वहीं दीपिका इस मौके पर जींस और शर्त में दिखीं। 

    ऐश्वर्या राय बच्चन ने परिवार के संग दिवाली मनाई। दिवाली पूजन के बाद ऐश्वर्या, अभिषेक और उनकी लाड़ली बेटी आराध्या की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर।

    ख़बरों की महारानी प्रियंका चोपड़ा मुंबई में अपने परिवार संग दिवाली मनाती दिखीं। इस तस्वीर में वो अपनी मॉम मधु चोपड़ा और भाई संग बेहद खुश नज़र आ रही हैं।

    माधुरी दीक्षित की दिवाली भी बेहद ख़ास रही। इस मौके पर उनका अंदाज़ कुछ यूं नज़र आया। साथ में हैं उनके पति श्री राम नेने और बड़ा बेटा। दीवार पर मशहूर चित्रकार एम एफ हुसैन की पेंटिंग दिख रही है, एम एफ हुसैन का माधुरी प्रेम जग ज़ाहिर रहा है। 

    करिश्मा कपूर की भी दिवाली इन तस्वीरों से समझी जा सकती है। करिश्मा अपने बेटे और बिटिया समायरा के साथ सैफ़ की दिवाली पार्टी में पहुंची थीं। 

    काजोल और अजय देवगन की दिवाली तस्वीर भी स्पेशल है। यह तस्वीर काजोल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

    सारा अली ख़ान भी अपनी मॉम अमृता सिंह के साथ दिवाली की तरह जगमग नज़र आईं। इस साल 'केदारनाथ' से सारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस ट्रेडिशनल ड्रेस में दोनों कितनी खूबसूरत लग रही हैं। है न?

    यह भी पढ़ें: शाह रुख़ के बाद शिल्पा शेट्टी के घर दिवाली पार्टी की धूम, सलमान समेत पहुंचे ये स्टार्स, देखें तस्वीरें

    आपको बता दें कि सबसे पहले शाह रुख़ ख़ान ने अपने जन्मदिन के बाद भव्य दिवाली पार्टी दी थी जिसमें तमाम बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे। उसके बाद शिल्पा शेट्टी और एकता कपूर की दिवाली पार्टी की भी धूम रही। साथ ही करण जौहर, संजय दत्त, सैफ अली ख़ान, सुशांत सिंह राजपूत से लेकर अलग-अलग और भी कई स्टार्स दिवाली पार्टी होस्ट करते नज़र आये।