Move to Jagran APP

धर्मेंद्र को आत्मा पर बोझ लगता है यह काम, इसीलिए छोड़कर चले गये विदेश

31 अगस्त को रिलीज़ हुई यमला पगला दीवाना फिर से 10 करोड़ रुपये ही जमा कर सकी। फ़िल्म की असफलता के बाद धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो काम नहीं करना चाहते थे।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 10 Oct 2018 04:16 PM (IST)Updated: Mon, 29 Oct 2018 06:50 AM (IST)
धर्मेंद्र को आत्मा पर बोझ लगता है यह काम, इसीलिए छोड़कर चले गये विदेश
धर्मेंद्र को आत्मा पर बोझ लगता है यह काम, इसीलिए छोड़कर चले गये विदेश

मुंबई। धर्मेंद्र उस पीढ़ी के कलाकार हैं, जो अपने काम में तो माहिर होती थी, मगर अपनी उपलब्धियों का ढिंढोरा पीटना उसे नहीं आता था। आज दौर बदल चुका है। फ़िल्म कंप्लीट होने के बाद भी काम ख़त्म नहीं होता और कलाकारों को ख़ुद फ़िल्म के प्रचार-प्रसार से जुड़ना पड़ता है, जिसे प्रमोशन कहा जाता है। मगर, धर्मेंद्र को फ़िल्म  प्रमोशन आत्मा पर बोझ लगता है, जिसे हल्का करने के लिए वो इन दिनों विदेश यात्रा पर निकल गये हैं।

loksabha election banner

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने दिल की बात भी लिखी है। धर्मेंद्र ने लिखा है- ''यह प्रमोशन, अपना ढिंढोरा पीटना, मेरी आत्मा पर बोझ था। इसलिए मैं कैलिफोर्निया आ गया हूं। मेरी ख़ुशी और राहत मेरे चेहरे पर देखी जा सकती है। लेकिन, मैं अपने फार्म को मिस कर रहा हूं। इसलिए मैं जल्द लौट जाऊंगा। दोस्तों, मेरे अजनबी दोस्तों... हो गया हूं आदी... आपकी मोहब्बत का... अब सिलसिला यह चलता रहे... रहे क़ायम यह राब्ता।'' 

 

View this post on Instagram

THIS PROMOTION, THIS BLOWING YOUR OWN TRUMPET, WAS A LOAD ON MY SOUL. SO I CAME AWAY TO CALIFORNIA. I AM HAPPY AND RELAXED HERE YOU CAN SEE ON MY FACE . BUT, I AM MISSING MY FARM. SO, I WILL GO BACK SOON. DOSTO , MER AJNABI DOSTO —— HO GAYA HOON AADI —-AAPKI MOHABBAT KA —— AB SILSLA YE CHALTA REHE —— REHE QAAEM YE RAABTA !!!

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

82 साल के धर्मेंद्र हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म  'यमला पगला दीवाना फिर से' में नज़र आये थे। बॉक्स ऑफ़िस पर फेल रही इस फ़िल्म में धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। सलमान ख़ान, सोनाक्षी सिन्हा और रेखा ने फ़िल्म के एक गाने में एपीयरेंस दी थी। देओल परिवार ने 'यमला पगला दीवाना फिर से' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। ख़ुद धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया से लेकर पारम्परिक मीडिया तक फ़िल्म का प्रचार किया। धर्मेंद्र पहले भी कुछ मौक़ों पर कह चुके हैं कि प्रमोशन के लिए भाग-दौड़ उन्हें समझ नहीं आती। 

 

View this post on Instagram

“जागो आई है“ YPD PHIR SE , ढेरों ख़ुशियाँ लाई है!!! Laughter, laughter and laughter, with love to you all dear friends !!! Yours YPD PHIR SE .

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

31 अगस्त को रिलीज़ हुई 'यमला पगला दीवाना फिर से' 10 करोड़ रुपये ही जमा कर सकी। फ़िल्म की असफलता के बाद धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो काम नहीं करना चाहते थे, मगर बेटों के लिए करना पड़ा। फ़िल्म इंडस्ट्री में लगभग 6 दशक गुज़ार चुके धर्मेंद्र की सक्रियता पर्दे पर कम हो गयी है, मगर रियल लाइफ़ में वो आज भी एक्टिव रहते हैं। ख़ासकर अपने फार्म को लेकर धर्मेंद्र काफ़ी इमोशनल हैं। इसके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं। 

 

View this post on Instagram

LOVE YOU ALL, MY DEAR FOLLOWERS, YOUR SWEET COMMENTS KEEP ME GOING. ON MY TRAVELS NOW, BUT SENDING YOU ANOTHER FARM-VIDEO WITH MY WARMEST WISHES!!!

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

2010 के बाद धर्मेंद्र अब तक सिर्फ़ 7 फ़िल्मों में दिखे हैं, जिनमें से 3 यमला पगला दीवाना फ्रेंचाइजी की फ़िल्में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.