Move to Jagran APP

इस फेमस गायिका को भी हुआ था कोरोना, अब हो गई हैं पूरी तरह से ठीक

Covid -19 गायिका सारा बरेलिस ने घोषणा की थी कि Covid -19 के प्रसार के कारण लंदन के वेस्ट एंड में उनके म्यूजिक प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 03 Apr 2020 12:59 PM (IST)Updated: Fri, 03 Apr 2020 05:57 PM (IST)
इस फेमस गायिका को भी हुआ था कोरोना, अब हो गई हैं पूरी तरह से ठीक
इस फेमस गायिका को भी हुआ था कोरोना, अब हो गई हैं पूरी तरह से ठीक

नई दिल्ली, जेएनएनl गायिका सारा बरेलिस ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया और खुलासा किया कि हाल ही में वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। हालांकि अब पूरी तरह ठीक है। 40 वर्षीय अमेरिकी गायिका ने अपने कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव आने और ठीक होने की बात इन्स्टाग्राम पर बताई हैl

loksabha election banner

सारा ने लिखा, 'मुझे यह हुआ था, बस आपको बताना था। मैं पूरी तरह से ठीक हो गई हूं और मैं उन सभी लोगों के बारे में सोच रही हूं, जो वास्तव में मुश्किल समय से गुजर रहे हैंl मैं उन्हें ढेर सारा प्यार भेज रही हूं और मैं अपनी हर आसान होती सांस और हर दिन के लिए वास्तव में आभारी हूं।'

 

View this post on Instagram

#SaraBareilles tested positive for coronavirus, but has since recovered.

A post shared by Pop Faction (@popfaction) on

सारा ने आगे कहा, 'मैं अभी जांच कराना चाहती थीं। मैं वास्तव में अभी शांत हूँ और शायद चुप रहना चाहती हूं। मैं बहुत सारी भावनाओं को महसूस करना चाहती हूं।' पिछले महीने गायिका ने घोषणा की थी कि Covid -19 के प्रसार के कारण लंदन के वेस्ट एंड में उनके म्यूजिक प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया हैं। कोरोना वायरस का उपचार कराने वाली अन्य हस्तियों में टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीता विल्सन, अभिनेता इदरीस एल्बा और अन्य शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

Thank you for so many things. I will go into detail another time, But this chapter has been a wild and wonderful surprise. Gave me back more than i knew I needed. My heart is in gratitude and my body is in a sweatshirt that was a gift from the glorious humans of @waitresslondon. Thank you @joelmontague87 for the thoughtful memento of a time i was over the moon. Sugar butter London. ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🎡🌃

A post shared by Sara Bareilles (@sarabareilles) on

गुरुवार को यह घोषणा की गई थी कि गायक-गीतकार एडम स्लेसिंगर ने कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया था। वह 52 वर्ष के थे। कॉमिक अली वेंटवर्थ ने यह भी घोषणा की कि वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैंl हालांकि वह 'कभी बीमार नहीं पड़ी।' इट्स कॉम्प्लिकेटेड एक्ट्रेस ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक स्वास्थ्य अपडेट साझा किया।

उन्होंने लिखा, 'मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं कभी बीमार नहीं हुई लेकिन अब बुखार है और भयावह शरीर दर्द हो रहा हैंl इसके अलावा चेस्ट भी हेवी हैं।' वेंटवर्थ के पति और गुड मॉर्निंग अमेरिका के एंकर जॉर्ज स्टेफानोपोलोस ने घोषणा की कि वह स्थिति बेहतर होने तक घर से काम करेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.