Move to Jagran APP

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर पक्ष-विपक्ष में बंटा सोशल मीडिया, पढ़ें वायरल कमेंट्स!

Deepika Padukone JNU Visit 5 जनवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा हुई थी और कई छात्रों को इसमें चोटें आई थीं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 06:33 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jan 2020 07:20 PM (IST)
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर पक्ष-विपक्ष में बंटा सोशल मीडिया, पढ़ें वायरल कमेंट्स!
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर पक्ष-विपक्ष में बंटा सोशल मीडिया, पढ़ें वायरल कमेंट्स!

नई दिल्ली, जेएनएनl दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को लेकर एक नया बखेड़ा सोशल मीडिया पर खड़ा हो गया हैंl कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि निर्देशक मेघना गुलज़ार ने लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड हमला करने वाले व्यक्ति का नाम बदल दिया हैं और नदीम खान का नाम बदलकर राजेश रख दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई ट्विटर यूजर ने हमलावर के 'नाम' में बदलाव के अफवाह पर निराशा व्यक्त की।

loksabha election banner

एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर बॉलीवुड 9/11 की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म बनाता है, तो वे ओसामा बिन लादेन को ओम प्रकाश तिवारी के तौर पर बताएगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस क्रोनोलोजी को समझें। 'छपाक' फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल एसिड अटैक सर्वाइवर पर आधारित है। नदीम खान नाम के व्यक्ति के नाम पर एसिड फेंकने का आरोप है। फिल्म का उसका नाम बदलकर राजेश रखा गया है... एक हिंदू नाम। इसलिए दीपिका की जेएनयू जाना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दीपिका पादुकोण आपकी फिल्म में लड़की पर हमला करने वाले का नाम क्या है? हमने सुना है नदीम खान की जगह आपने 'राजेश' कर दिया है? आप इतना नीचे कैसे गिर सकते हों.. आप कैसे हिंदू नाम कैसे रख सकते हों?’

जबकि हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार फिल्म में नदीम खान की जगह बशीर खान कर दिया गया है और राजेश मालती के बॉयफ्रेंड का नाम हैं और मालती दीपिका की भूमिका का नाम हैंl इससे पहले दीपिका ने दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का दौरा किया थाl इसे लेकर ट्विटर पर काफी चर्चा रहीl वह स्टूडेंट्स के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को गयी थी।

हालांकि JNU हमले में 25 से ज्यादा ABVP के कार्यकर्ता भी घायल हुए है और दीपिका उन्हें देखने नहीं गई थींl एक दिन बाद, ट्विटर पर एक धड़े ने दीपिका की 'छपाक' का बहिष्कार करने का आह्वान किया, जबकि एक अन्य वर्ग उनके समर्थन में सामने आया और ट्वीट किया कि वह एसिड-अटैक पीड़ित की वास्तविक जीवन पर आधारित नई फिल्म देखेगा। 5 जनवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा हुई थी और कई छात्रों को इसमें चोटें आई थीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.