Move to Jagran APP

Sridevi Wax Statue At Madame Tussauds: परिवार के साथ जान्हवी कपूर करेंगी ये काम

Sridevi Wax Statue At Madame Tussauds श्रीदेवी के मोम के पुतले का बुधवार को अनावरण किया जाएगाl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Tue, 03 Sep 2019 02:59 PM (IST)Updated: Tue, 03 Sep 2019 02:59 PM (IST)
Sridevi Wax Statue At Madame Tussauds: परिवार के साथ जान्हवी कपूर करेंगी ये काम
Sridevi Wax Statue At Madame Tussauds: परिवार के साथ जान्हवी कपूर करेंगी ये काम

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री जान्हवी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गयाl वह अपने परिवार के साथ अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी का मोम से बना पुतला सिंगापुर में लांच करेंगीl श्रीदेवी के जन्मदिन पर मैडम तुसाद म्यूजियम ने इसकी एक झलक लोगों को दी थीl

loksabha election banner

श्रीदेवी के वैक्स स्टेचू को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैंl

मैडम तुसाद म्यूजियम ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘जन्मदिन पर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए हम इस बात की घोषणा कर रहे है कि सितंबर में श्रीदेवी का मोम से बने पुतले का हम अनावरण करेंगेl उनका व्यक्तित्व अपने आप में अनोखा थाl ऐसे में सिंगापुर के मैडम तुसाद में इनका स्टेचू लगाना हमारे लिए सम्मान की बात होगीl'

इस बारे में जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं इस बात से बहुत प्रभावित हूं कि मैडम तुसाद सिंगापुर में श्रीदेवी के मोम के पुतले का अनावरण कर यह उनके काम और उनका सम्मान कर रहे हैंl मैं मेरे परिवार के साथ इस अनावरण समारोह का हिस्सा होऊंगाl' गौरतलब है कि श्रीदेवी के मोम के पुतले का कल अनावरण किया जाएगाl

जान्हवी कपूर जल्द फिल्म गुंजन सक्सेना – द कारगिल गर्ल और करण जोहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगीl 

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani के घर भी मनाया गया Ganesh Chaturthi का त्यौहार, सितारों का लगा जमघट, देखें तस्वीरें

जान्हवी कपूर ने हाल ही में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा ईशान खट्टर की अहम भूमिका थीl इस फिल्म को करण जोहर ने प्रोडूस किया थाl वहीं इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया थाl यह फिल्म मराठी फिल्म सैराट की हिंदी में बनी रीमेक थीl 

फोटो क्रेडिट - Madame Tussauds Singapore twitter 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.