Move to Jagran APP

#NagmaStandsWithPakistan: एक्ट्रेस और कांग्रेसी नगमा ट्विटर पर हो रही हैं जमकर ट्रेंड, जानें पूरा मामला

Nagma getting trolled for supporting Pakistani journalist नगमा ने पाकिस्तानी पत्रकार के लिए एक पैनलिस्ट द्वारा उपयोग किए गए भाषा पर आपत्ति जताई थीं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 07 May 2020 01:22 PM (IST)Updated: Thu, 07 May 2020 06:35 PM (IST)
#NagmaStandsWithPakistan: एक्ट्रेस और कांग्रेसी नगमा ट्विटर पर हो रही हैं जमकर ट्रेंड, जानें पूरा मामला
#NagmaStandsWithPakistan: एक्ट्रेस और कांग्रेसी नगमा ट्विटर पर हो रही हैं जमकर ट्रेंड, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'बागी' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस नगमा ट्विट्टर पर जमकर ट्रोल हो रही हैंl फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद कांग्रेस से जुड़ी नगमा ने एक न्यूज चैनल के डिबेट शो में एक पाकिस्तानी के साथ हुए व्यवहार पर दुख जताते हुए उसके पक्ष में ट्वीट करने के बाद Twitterati ने उन्हें ट्रोल किया और ट्विटर पर वह ट्रेंड करने लगीl   

loksabha election banner

एक समाचार चैनल पर एक डिबेट शो में एक पाकिस्तानी पत्रकार का अपमान किए जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री और नेता बनी नगमा ने पाकिस्तानी के प्रति सहानुभूति जताते हुए उसके पक्ष में ट्वीट किया था और इसके तुरंत बाद ट्विटर पर #NagmaStandsWithPakistan ट्रेंड करने लगा।

ऐसा हुआ कि एक पाकिस्तानी पत्रकार तारिक पीरज़ादा ने एक न्यूज़ चैनल के डिबेट शो में भाग लिया था। सलमान खान की फिल्म बागी में सह-कलाकार रही नगमा ने पाकिस्तानी पत्रकार के लिए एक पैनलिस्ट द्वारा उपयोग किए गए भाषा पर आपत्ति जताई थीं।

नगमा ने ट्वीट किया, 'मैं इस भाषा को नहीं देख सकती, जो #bjp के प्रवक्ता @aajtak पर एक पाकिस्तानी तारिक पीरज़ादा के लिए उपयोग कर रहे हैं और @AnjanaOmModiAT इसे होने दे रही हैंl अगर आपको उन्हें अपमानित ही करना है तो डिबेट में बुलाना ही क्यों? उनको अपमानित करने के लिए।' इसके बाद #NagmaStandsWithPakistan ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और ट्विटर पर पाकिस्तानी पत्रकार का समर्थन करने को लेकर लोग उनके प्रति नाराजगी दर्शाने लगे।

नगमा ने एक और न्यूज चैनल के एक अन्य एंकर पर भी कटाक्ष किया और लिखा, '@navikakumar सिर्फ #bjp के दृष्टिकोण से ही देखती है वह किसी अन्य दृष्टिकोण को देखने की अनुमति नहीं देती है, जो #kashmir पर डिबेट करेंl' इसके बाद लोगों ने नगमा को ट्रोल करना शुरू कर दियाl एक यूजर ने लिखा, 'यह कांग्रेस का असली चेहरा हैl आप ऐसी पार्टी से और क्या उम्मीद कर सकते हैं, जो भारत को आगे ले जाने की किसी भी विचारधारा के बिना मौजूद है..... वे हर बार हमारे राष्ट्र की अखंडता को नीचा दिखाने के मौके तलाशते हैंl#NagmaStandsWithPakistan'

सलमान खान अभिनीत फिल्म बागी के अलावा नगमा ने सुहाग, लाल बादशाह, एक रिश्ता जैसी कई फिल्मों में भी अभिनय किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.