Move to Jagran APP

Esha Deol TV Debut: इस धार्मिक शो से डेब्यू करेंगी ईशा देओल! 25 से ज्यादा कर चुकी हैं फिल्में

Esha Deol TV Debut अगर खबरों की मानें तो ईशा देओल जल्द ही टीवी स्क्रीन पर अपनी डेब्यू करने जा रही है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2020 07:50 AM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 07:50 AM (IST)
Esha Deol TV Debut: इस धार्मिक शो से डेब्यू करेंगी ईशा देओल! 25 से ज्यादा कर चुकी हैं फिल्में
Esha Deol TV Debut: इस धार्मिक शो से डेब्यू करेंगी ईशा देओल! 25 से ज्यादा कर चुकी हैं फिल्में

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल कई फिल्मों में नज़र आने के बाद टीवी के छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। इन दिनों एक्ट्रेस टीवी सीरियल में काम करने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि ईशा देओल पर एक टीवी सीरियल में दिखाई देंगी और खास बात ये है कि सीरियल भी धार्मिक सीरियल है, जो पौराणिक कथाओं पर आधारित है। खबर है कि ईशा सीरियल 'जग जननी मां वैष्णो देवी' में नज़र आ सकती हैं।

loksabha election banner

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो में ईशा वैष्णो देवी की मां रानी समृद्धि देवी के किरदार में नजर आएंगी और एक्ट्रेस तोरल रासपुत्रा को रिप्लेस करेंगी। हालांकि, अभी शो के मेकर्स या ईशा की ओर से आधिकारिक जानकारी आना बाकी है। बताया जा रहा है कि ईशा जल्द ही कागजी कार्रवाई खत्म शूटिंग भी शुरू कर देंगी। वैसे इस वक्त ईशा का ऐसे धार्मिक शो करना चौंकाने वाला है, जब सभी स्टार्स वेब शो की ओर अपनी रूचि बढ़ा रहे हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

@tusshark89 #18years of being #nikama 😍 some of the best hit songs of ours together! We sure had a blast shooting for this film 🤗#kyadilnekaha #nikamakiyaissdilne @realhimesh thank u for the music generations to come dance to these tunes ! #Sanjaychhal ♥️

A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on

बता दें कि रानी समृद्धि का किरदार निभाने वाली तोरस रासपुत्रा को इस किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी। एक्ट्रेस ने यह शो लॉकडाउन से पहले ही छोड़ दिया था। अपने शो छोड़ने की वजह बताते हुए ईशा ने कहा कि लीप के बाद मैं मां का किरदार निभाने के लिए कम्फर्टेबल नहीं थी। एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि लीप्स, स्टोरी लाइन में अचानक बदलाव और एक्टर्स का छोड़ना खेल का हिस्सा है, क्योंकि सब रेटिंग पर निर्भर करता है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Me & my #Gordita ♥️ #puppia #mypet #petdogs #donotfear pets do not get the virus keep them with you & love them #unconditionally always ! #quarantine #stayhome #staysafe #staywithyourpets ♥️🧿

A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on

उन्होंने बताया, 'मुझे पता था कि मां वैष्णोदेवी भी लीप के लिए जाने वाला है, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा अचानक होगा। मैंने कभी भी एक वयस्क से मां की भूमिका नहीं निभाई है। चूंकि लीप का फैसला अचानक हुआ था, मुझे पूजा के साथ कुछ दृश्यों की शूटिंग करनी थी, लेकिन मुझे यकीन था कि मैं छोड़ना चाहती थी। मुझे लगा कि मैं उसकी मां के रूप में आश्वस्त नहीं हो पाउंगी।' 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.