Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elli Avram ने आइस स्केटिंग से किया सबको हैरान, एक्ट्रेस का टैलेंट देख फटी रह गई फैंस की आंखें, वीडियो वायरल

    Elli Avram एक्ट्रेस एली अवराम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिल्मों में उनकी लोकप्रियता उस तरह की नहीं है जैसी उन्हें उम्मीद थी लेकिन एक्ट्रेस दूसरी प्रतिभाओं के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनका आइस स्केटिंग करते हुए वीडियो सामने आया। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करने पर मजबूर है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 30 Dec 2023 11:51 AM (IST)
    Hero Image
    Elli Avram Ice Skating. Photo Credit: Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avram) अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव पर्सनालिटी हैं। फैंस के साथ एली अक्सर अपने नए प्रोजेक्ट्स और फिल्मी दुनिया से अलग की जाने वाली चीजों का अपडेट शेयर करती हैं। हालांकि, इस बार एक्ट्रेस ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका टैलेंट देख हर कोई हैरान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एली ने दिखाया फैंस को अपना टैलेंट

    'बिग बॉस 7' फेम एली अवराम ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी स्किल्स को देख हर कोई उन पर फिदा हो गया है। सामने आए वीडियो में एली को पूरे जोश के साथ आइस स्केटिंग करते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं वो जिस नजाकत के साथ ‘एनिमल’ (Animal) के गाने पर आइस स्केटिंग करते हुए परफॉर्म कर रहीं हैं, वो काबिले तारीफ है।

    आइस स्केटिंग में दिखाया हुनर

    एली के बैलेंस और फ्लेक्सिबिलिटी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। स्मूदनेस के साथ आइस स्केटिंग करते हुए एली इतने मुश्किल टास्क के दौरान भी जो एक्सप्रेशन दे रही हैं, वो देखने लायक है। ये एक्ट किसी फिल्म के सीन से भी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है। इस परफेक्शन के लिए एक्ट्रेस ने खुद पर कितनी मेहनत की होगी, यह वीडियो देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Elli AvrRam (@elliavrram)

    वीडियो को शेयर करते हुए एली अवराम ने कैप्शन में लिखा- ‘कोई बॉडी डबल नहीं, बस मैं बर्फ पर अपना काम कर रही हूं। पहले भी मैं मेरा नया फेवरेट गाना है। मुझे बस अपने स्टाइल में इस पर वाइब करना था। एक दिन फिगर-स्केटिंग गर्ल का रोल प्ले करने का सपना देख रही हूं। ये पैशन रियल है।’

    एक्ट्रेस के टैलेंट पर फिदा हुए फैंस

    एली अवराम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस इसे देखकर एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। सभी ने एली की तारीफों में अब पुल बांध दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह बढ़िया है ऐली! आप बहुत मल्टी टैलेंटेड हैं। आपको मुख्य भूमिका में लिया जाना चाहिए, जहां आपको अपनी अद्भुत छुपी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिले!’ एक अन्य ने कमेंट किया, 'क्या फैनटैस्टिक स्केटर हो आप। आपके टैलेंट का कोई अंत नहीं।'

    यह भी पढ़ें: Kalki 2989 AD Trailer: इस दिन रिलीज होगा प्रभास-दीपिका की 'कल्कि 289 एडी' का ट्रेलर, फैंस को करना होगा बस इतना इंतजार