Move to Jagran APP

Coronavirus से जंग लड़ते हुए मनोज बाजपेयी की हो गई थी ऐसी हालत, एक्टर ने कहा- 'हमारी स्थिति बिगड़ रही थी...'

Coronavirus Covid 19 Coronavirus Vaccine Covid 19 Vaccine Coronavirus Vaccination Covid 19 Vaccination Manoj Bajpayee actor Manoj Bajpayee Manoj Bajpayee moviesकोरोना वायरस कोविड 19 कोरोना वायरस वैक्सीन कोविड 19 वैक्सीन कोरोना वायरस टीकाकरण कोविड 19 टीकाकरण मनोज बाजपेयी अभिनेता मनोज बाजपेयी मनोज बाजपेयी फिल्में

By Anand KashyapEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 08:32 AM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 08:32 AM (IST)
Coronavirus से जंग लड़ते हुए मनोज बाजपेयी की हो गई थी ऐसी हालत, एक्टर ने कहा- 'हमारी स्थिति बिगड़ रही थी...'
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी, Instagram : bajpayee.manoj

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस का कहर बॉलीवुड के कई सितारों को अपना शिकार बना चुका है। अभी तक भी बहुत से फिल्मी सितारे इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं, जबकि कुछ सितारे इससे जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं। उनमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी भी हैं। मनोज बाजपेयी बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, लेकिन वह अब पूरी तरह से ठीक हैं।

prime article banner

अब मनोज बाजपेयी ने कोरोना वायरस के दौरान हुए अपने बुरे अनुभव को साझा किया है। उन्होंने अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से बात की। इस दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया है कि यह उनका एक 'कठिन सफर' था, क्योंकि जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, तो उनकी पत्नी भी अपनी 10 वर्षीय बेटी की रक्षा करते हुए, सभी लक्षणों के साथ जंग लड़ रही थीं। मनोज बाजपेयी ने यह भी कहा कि शुरुआती दिन दर्दनाक थे और उनकी स्थिति बिगड़ रही थी।

अभिनेता ने कहा, 'मैं कनु बहल के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज ‘डिस्पैच’ की शूट कर रहा था, जब हम में से कुछ ने लक्षण देखे। यह एक कठिन सफर रही था। मेरा पूरा घर संक्रमित हो गया था। मैं और मेरी पत्नी में सभी लक्षण थे, जो हमारी 10 वर्षीय बेटी की रक्षा करते हुए काफी स्पष्ट थे। हमारी हालत बिगड़ रही थी, मुझे कहना होगा कि हम ठीक हो रहे हैं।' मनोज बाजपेयी ने यह भी बताया है कि घर में क्वारंटीन होने के दौरान उन्होंने अपना समय कैसे बिताया था।

उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ शो और फिल्में देखीं यही एक कलाकार की जिंदगी है। हमारी बेटी को बहुत समय चाहिए था। ज्यादातर हम सभी अलग-अलग कमरों में रहते थे और दूर से ही संवाद करते थे। मेरी बेटी बहुत सारे खेल खेलना चाहती थी। वह चाहती थी कि हम ऑनलाइन क्लास के दौरान, होमवर्क करते समय उसके बगल में बैठें।' इसके अलावा मनोज बाजपेयी ने कोरोना वायरस से जंग लड़ने के दौरान अपने और भी अनुभवों को साझा किया है।

आपको बता दें कि पिछले महीने मनोज बाजपेयी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया था। मनोज बाजपेयी बीते दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘डिस्पैच’ की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन अभिनेता के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद शूटिंग भी रोक दी गई। अब मनोज बाजपेयी ने अपने कोरोना संक्रमित होने को लेकर एक बयान जारी किया था और बताया है कि कैसे वह इसकी चपेट में आ गए।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.