Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चन परिवार ने धूमधाम से मनाया आराध्या का बर्थडे, पापा अभिषेक झूम कर नाचे, देखें तस्वीरें

    अभिषेक बच्चन ने आराध्या के लिए लिखा है कि- तुम परिवार का गर्व और ख़ुशी हो। सच यह तस्वीरें भी अभिषेक की इस बात की गवाही दे रही हैं।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Tue, 20 Nov 2018 06:38 AM (IST)
    बच्चन परिवार ने धूमधाम से मनाया आराध्या का बर्थडे, पापा अभिषेक झूम कर नाचे, देखें तस्वीरें

    मुंबई। अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की लाड़ली आराध्या का बर्थडे तो वैसे 16 नवंबर को था लेकिन पार्टी 17 नवंबर तक जारी रही। बर्थडे पार्टी की जो तस्वीरें सामने आयी हैं वो देखकर समझा जा सकता है कि बच्चन परिवार ने आराध्या का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे के दिन शुक्रवार को ही अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर बेटी आराध्या को विश किया था उसके बाद से सोशल मीडिया पर आराध्या को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। शनिवार को अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' में आराध्या के सातवें जन्मदिन पर एक शानदार पार्टी का आयोजन हुआ। इस मौके पर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या, अभिषेक, श्वेता बच्चन समेत तमाम परिजनों संग आराध्या ने बर्थडे का केक काटा। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं आराध्या के साथ पूरी बच्चा पार्टी की टीम भी है। साथ ही आराध्या के बर्थडे का केक भी स्पेशल लग रहा है।

    यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के 7 ऐसे स्टार्स जिन्होंने 1-2 नहीं बल्कि 3-4 शादियां तक की, देखें तस्वीरें

    आराध्या के साथ अभिषेक और ऐश्वर्या ने इन पलों को खूब इंजॉय किया। सोशल मीडिया पर बहुत कम सक्रिय रहने वाली ऐश्वर्या ने आराध्या के बर्थडे पर बैक टू बैक तीन तस्वीरें शेयर की हैं। यह देखिये अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ आराध्या की एक प्यारी सी तस्वीर!

    आराध्या के जन्मदिन की पार्टी में तमाम स्टार्स अपने बच्चों के साथ शामिल हुए। फराह ख़ान, शिल्पा शेट्टी, नीलम जैसे सेलेब्स अपने बच्चों संग इस पार्टी में पहुंचे। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की अभिनेत्री बेटी ईशा देओल भी इस पार्टी में अपने पति और बच्चे के साथ पहुंची।

    शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अभिषेक बच्चन सभी बच्चों के साथ झूमकर नाचते हुए देखे जा सकते हैं। देखें यह वीडियो-

    यह भी पढ़ें: दीपिका-रणवीर समेत इस साल इन 7 स्टार्स की शादियां बनीं सुर्खियां, अब प्रियंका-निक की बारी

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    You are such a trooper @bachchan ..only you could make the #birdiedance look so cool 😎 You worked very hard today 🥳🎂🎉😅😂.. You are one of the sweetest, kindest and nicest souls I know.. Wishing you and @aishwaryaraibachchan_arb all the happiness always 💖🤗Stay cool #friendsforever #cool #rockstar #memories #celebration #instabirthday

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

    कुल मिलाकर बच्चन परिवार के लिए यह एक ख़ास दिन रहा। अभिषेक बच्चन ने आराध्या के लिए लिखा है कि- 'तुम परिवार का गर्व और ख़ुशी हो'। सच यह तस्वीरें भी अभिषेक की इस बात की गवाही दे रही हैं।