Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, जागरूकता के लिए बॉलीवुड ने शुरू की मुहिम

Abhishek Bachchan Voices For Domestic Violence Victims इस अभियान के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं जिस पर किसी और का नाम लिखा है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 12 May 2020 05:25 PM (IST)Updated: Wed, 13 May 2020 10:28 AM (IST)
Coronavirus Lockdown में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, जागरूकता के लिए बॉलीवुड ने शुरू की मुहिम
Coronavirus Lockdown में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, जागरूकता के लिए बॉलीवुड ने शुरू की मुहिम

नई दिल्ली, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में काफ़ी तेज़ी आयी है। ऐसे में इसके ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाने और पीड़ितों की मदद करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ ने एक एनजीओ के अभियान को आगे बढ़ाने का ज़िम्मा उठाया है। इसमें अब एक्टर्स का साथ भी मिलने लगा है।

loksabha election banner

इस अभियान के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं, जिस पर किसी पीड़ित का बदला हुआ नाम लिखा है, साथ ही चेन आगे बढ़ाने के लिए किसी दूसरी अभिनेत्री या अभिनेता को नॉमिनेट कर रही हैं। अभिषेक बच्चन को ईशा देओल ने नॉमिनेट किया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पर लिखा- I Am Jayshree... इस फोटो के साथ लिखे संदेश में पूरे मामले की जानकारी दी गयी है। 

 

View this post on Instagram

I am her voice today and the voices of the many victims of domestic abuse which are going unheard as they are locked up with their abusers in the lockdown. #LockDownMeinLockUp Rising number of cases have put tremendous pressure on the resources of SNEHA, an NGO that has been fighting domestic violence since 20 years. They need to raise funds to raise resources to tackle domestic violence. You can choose to lend your voice by clicking on @snehamumbai_official, pick a name from their page, post your image with the name you've picked, and donate via the link in the bio. I nominate @faroutakhtar @karanjohar and @zoieakhtar to lend their voices and help out too. Note : The names of the women have been changed to protect their privacy.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

संदेश में लिखा गया है- मैं आज उसकी आवाज़ हूं और घरेलू हिंसा की शिकार कई पीड़ितों की आवाज़ हूं, जो सुनी नहीं जा रही हैं और लॉकडाउन में ज़ुल्म करने वाले के साथ बंद हैं। बढ़ते हुए मामलों की वजह से एनजीओ स्नेहा पर काफ़ी दबाव आ गया है, जो 20 सालों से डोमेस्टिक वायोलेंस के ख़िलाफ़ लड़ रही है।

उन्हें घरेलू हिंसा के मामलों से निपटने के लिए संसाधन बढ़ाने हैं, जिसके लिए फंड जुटाने की ज़रूरत है। इसके लिए स्नेहा के आधिकारिक पेज पर जाकर दिये गये नामों में से एक नाम चुनना है और उसके साथ अपनी फोटो पोस्ट करना है।साथ ही दिये गये लिंक पर जाकर दान करना है। 

अभिषेक ने फरहान अख़्तर, करण जौहर और ज़ोया अख़्तर को नॉमिनेट किया है। बताया गया है कि पहचान छिपाने के लिए पीड़ित महिलाओं के नाम बदल दिये गये हैं। 

इस मुहिम में अब तक कई एक्ट्रेसेज़ हिस्सा ले चुकी हैं, जिनमें एकता कपूर, बिपाशा बसु, करिश्मा कपूर, मलायका अरोरा, दिया मिर्ज़ा, मौनी रॉय, क्रिस्टल डिसूज़ा और ईशा देओल शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.