Move to Jagran APP

Abhishek Bachchan Health Update: करीब एक महीने बाद अभिषेक का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव, एक्टर ने ऐसे दी जानकारी

Abhishek Bachchan Tested Negetive बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के लेटेस्ट कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sat, 08 Aug 2020 03:11 PM (IST)Updated: Sun, 09 Aug 2020 08:24 AM (IST)
Abhishek Bachchan Health Update: करीब एक महीने बाद अभिषेक का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव, एक्टर ने ऐसे दी जानकारी
Abhishek Bachchan Health Update: करीब एक महीने बाद अभिषेक का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव, एक्टर ने ऐसे दी जानकारी

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का लंबे इलाज के बाद कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभिषेक बच्चन लंबे समय से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती थे और अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है। अभिषेक बच्चन ने खुद अपना टेस्ट नेगेटिव आने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरीकों से इसकी जानकारी दी है।

loksabha election banner

अभिषेक ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है- एक वचन तो वचन है! आज दोपहर मेरा कोविड-19 का टेस्ट नेगेटिव आया है!!! मैंने आप लोगों को बताया था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थनाएं करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। नानावती अस्पताल के उन डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के प्रति मेरा आभार, जिन्होंने यह किया है। धन्यवाद!'

इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल पर लगे उनके हेल्थ केयर बोर्ड की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी लिखी है। इसमें उनके डिस्चार्ज के कॉलम में भी हां लिखा है। अभिषेक ने इस फोटो के साथ एक लंबा सा नोट लिखा है और उनके लिए दुआ करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

 

View this post on Instagram

I TOLD YOU!!! Discharge plan: YES!! This afternoon I tested Covid-19 NEGATIVE. Thank you all for your prayers and wishes. I’m so happy to be able to go home. #believe My eternal gratitude to the doctors and nursing staff at Nanavati Hospital for taking such good care of me and my family and helping us beat Covid-19. We couldn’t have done it without them. 🙏🏽

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

अभिषेक ने बच्चन ने इस फोटो के साथ लिखा है- 'मैंने आपको कहा था!!! डिस्चार्ज प्लान-यश!! आज दोपहर मेरा टेस्ट कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया। आप सभी की प्रर्थानाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मैं बहुत खुश हूं कि मैं अब घर जा सकता हूं। मेरे और मेरे परिवार की इतनी अच्छी देखभाल करने और हमें कोविड -19 को हराने में मदद करने के लिए नानावटी अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के प्रति मेरा शाश्वत आभार। हम उनके यह बिना नहीं कर सकते थे।' 

बता दें कि इससे पहले बच्चन परिवार से अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना वायरस पॉजिटिव थे और नानावती अस्पताल में एडमिट थे। हालांकि, बाद में कुछ दिनों में ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया था। वहीं, अमिताभ बच्चन को हाल ही में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अब अभिषेक बच्चन भी पूरी तरह ठीक हो गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.