Move to Jagran APP

Pro Kabaddi League: अभिषेक बच्चन का खुलासा, कबड्डी-कबड्डी से पहले क्यों होता है 'जय हनुमान'

Jai Hanuman अभिषेक के फ़िल्मी करियर की बात करें तो वो अजय देवगन निर्मित फ़िल्म द बिग बुल में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी कर रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 27 Sep 2019 07:13 PM (IST)Updated: Fri, 27 Sep 2019 08:08 PM (IST)
Pro Kabaddi League: अभिषेक बच्चन का खुलासा, कबड्डी-कबड्डी से पहले क्यों होता है 'जय हनुमान'
Pro Kabaddi League: अभिषेक बच्चन का खुलासा, कबड्डी-कबड्डी से पहले क्यों होता है 'जय हनुमान'

नई दिल्ली, जेएनएन। अगर आप कबड्डी के फैन हैं और सोशल मीडिया में अभिषेक बच्चन की इस खेल से जुड़ी पोस्ट को फॉलो करते हैं तो आपने ग़ौर किया होगा कि हर पोस्ट के अंत में जय हनुमान हैशटैग रहता है। अब अभिषेक ने इसके पीछे एक बेहद ख़ास वजह का खुलासा किया है कि वो हर पोस्ट में #JaiHanuman क्यों लिखते हैं।  

loksabha election banner

दरअसल, इसके पीछे टीम के पूर्व कोच बलवान सिंह हैं। अभिषेक ने कोच के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और इसके पीछे की दिलचस्प कहानी बयां की है। अभिषेक की कबड्डी टीम का नाम जयपुर पिंक पैंथर्स है। अभिषेक बलवान सिंह का परिचय देते हुए लिखते हैं- ज़्यादा लोगों का नहीं पता कि बलवान सिंह जी जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के पहले कोच हुआ करते थे। एयर फोर्स के साथ प्रतिबद्धताएं होने की वजह से उन्हें कोच पद छोड़ना पड़ा। इसके बाद कोच भास्करन को चुना गया। अभिषेक इस पोस्ट में बताते हैं कि उन्होंने कबड्डी के बारे में जो कुछ सीखा है, उसके पीछे बलवान सिंह ही हैं। खेल के लिए उनका प्यार और लगन का कोई मुकाबला नहीं है। मैच से पहले उनका फोन ज़रूर आता है और टीम को शुभकामनाएं देते हैं। 

 

View this post on Instagram

Not many know, Balwan Singh ji was @jaipur_pinkpanthers 1st ever coach.After starting he had to withdraw due to his commitment to the Air Force and selected coach Bhaskaran to head the team. All that I know about Kabaddi I learnt from him. He is considered one of the most senior and respected coach and player ( in his time) in the Kabaddi World. His love and passion for the game is unmatchable! He has always graciously advised me and the team whenever we seek him out. His loyalty to the sport and the Jaipur Pink Panthers is legendary. No matter what, he will always call me before a match and wish the team. Before our first match of the season, as a tradition we video call him so that he can bless the team. Many have always asked why we use the hash tag #JaiHanuman .... Coachsaab is a huge believer in Hanumanji and ends every sentence with " Jai Hanuman" so it has become a sort of a slogan for the team. It motivates us. And we begin all our kabaddi activities by saying it in honour of him. His presence in the stands last night and his support inspired the whole team to give it their all. Thank you coachsaab for always supporting us and cheering for us. You are the best! JAI HANUMAN. #topcat #onceapantheralwaysapanther

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

अभिषेक इस पोस्ट में खुलासा करते हैं कि कोच साहब हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं और उनका हर वाक्य इसी उद्घोष के साथ ख़त्म होता है। यह सभी को प्रेरित करता है। उनके सम्मान में हम कबड्डी की सारी गतिविधियां जय हनुमान के साथ शुरू करते हैं। बता दें कि अभिषेक की टीम प्रो कबड्डी लीग में खेलती है। 2014 में टीम ने प्रो-कबड्डी लीग का पहला सीज़न जीता था। 

अभिषेक के फ़िल्मी करियर की बात करें तो वो अजय देवगन निर्मित फ़िल्म द बिग बुल में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी कर रहे हैं। हाल ही में फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक रिवील किया गया था। पिछले साल उनकी मनमर्ज़ियां आयी थी, जिसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया था। यह फ़िल्म औसत रही थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.