Move to Jagran APP

Raanjhanaa Glamorizes Women Harassment: अभय देओल ने अपनी फिल्म 'रांझणा' पर लगाया आरोप, कही ये बात

Raanjhanaa Glamorizes Women Harassment अभय देओल ने कहा है कि उनकी 2013 की फिल्म रांझणा यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देती है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 19 Aug 2020 05:07 PM (IST)Updated: Thu, 20 Aug 2020 08:33 AM (IST)
Raanjhanaa Glamorizes Women Harassment: अभय देओल ने अपनी फिल्म 'रांझणा' पर लगाया आरोप, कही ये बात
Raanjhanaa Glamorizes Women Harassment: अभय देओल ने अपनी फिल्म 'रांझणा' पर लगाया आरोप, कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl अभय देओल ने अपनी फिल्म 'रांझणा' को लताड़ाl 2013 में फिल्म को लेकर कहा कि यह यौन उत्पीड़न को दर्शाता है। अभय देओल ने कहा है कि उनकी 2013 की फिल्म 'रांझणा' में एक गलत संदेश देती थी और यह फिल्म यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देती है। उन्होंने एक दर्शक द्वारा शेयर किए गए नोट में फिल्म को इसकी कहानी के लिए ट्रोल किया, जिसमें एक तरफा प्यार का महिमामंडन किया गया था।

loksabha election banner

फिल्म निर्देशक आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'रांझणा' सोनम कपूर की भूमिका जोया के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दिल्ली के कॉलेज के साथी जसजीत (अभय देओल) के प्यार में पड़ जाती है, लेकिन वाराणसी में एक अलग लड़का कुंदन (धनुष) उनके प्यार में पड़कर पीछे पड़ा होता है। जब ज़ोया कुंदन के विवाह के प्रस्ताव को अस्वीकार कर देती है और अपनी पसंद के लड़के के धर्म के बारे में झूठ बोलकर शादी करने के लिए आगे बढ़ती है, तब कुंदन शादी की पार्टी में जोया के माता-पिता को झूठ के बारे में सूचित करते है। इसके कारण सोनम की मर्जी के दूल्हे की हत्या हो जाती है और उनकी प्रेम कहानी का एक दर्दनाक अंत होता है।

 

View this post on Instagram

Such clear and valid insight from @oldschoolrebel9 regarding the film Raanjhana. History will not look kindly at this film for its regressive message. It’s been a theme in Bollywood for decades, where a boy can (and should), pursue a girl until she relents. Only in cinema does she do that willfully. In reality we have seen time and again that it leads to sxual violence of some sort. Glorifying it on screen only leads to blaming the victim, as @oldschoolrebel9 explains it so brilliantly. Please do take time out to read her observations in the pics above. #shedoesnotlikeyou #growup #gloryfyingsxualharrasment

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on

एक दर्शक ने एक विशेष सीन पर अपना गुस्सा व्यक्त किया हैl जिसमें घायल जसजीत कुंदन के साथ बैठा होता है और दोनों उस लड़की को दोषी ठहराते हैं जिसे वे प्यार कर रहे होते है जो उन दोनों के साथ गलत करती है। फैन ने लिखा, 'हालांकि यह सीन वास्तविक लगता है। दो पुरुष एक ही महिला से प्यार करते हैं, या तो वे आपस में लड़ते हैं या विश्वासघात के कारण एक दूसरे से जुड़ जाते हैं। हम सभी ने सुना है और शायद यह कहा भी है कि प्यार ने उसे देवदास बना दिया है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो दिल टूटने का सामना करते हैं और आत्म विनाश का सामना नहीं करते हैं।'

 

View this post on Instagram

Do you prefer the ocean, or the mountains? I love the water and the salty air! #sea

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on

इसपर नोट शेयर करते हुए अभय ने लिखा, 'फिल्म रांझणा के बारे में @ oldschoolrebel9 से ऐसी स्पष्ट और वैध जानकारी मिली है। इतिहास इस फिल्म को गलत संदेश के लिए माफ नहीं करेगा। यह बॉलीवुड में दशकों से एक विषय रहा है, जहां एक लड़का एक लड़की का तब तक पीछा करता है जब तक वह हां नहीं करती। केवल सिनेमा में ही वह इच्छाशक्ति से काम करती है। वास्तव में हमने बार-बार देखा है कि यह कैसे यौन हिंसा को जन्म देता है। @oldschoolrebel9 इसे बहुत शानदार ढंग से समझाया है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.