Move to Jagran APP

सुष्मिता सेन का खुलासा, 'मैं हूं ना' के सीक्वल के लिए शाह रुख़ पर दबाव बना रही हैं फराह ख़ान

Sushmita Sen on Main Hoon Na Sequel साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मैं हूं ना फराह खान की बतौर निर्देशक और शाह रुख़ ख़ान के प्रोडक्शन रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की पहली फ़िल्म थी।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 02:52 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 07:42 AM (IST)
सुष्मिता सेन का खुलासा, 'मैं हूं ना' के सीक्वल के लिए शाह रुख़ पर दबाव बना रही हैं फराह ख़ान
सुष्मिता सेन का खुलासा, 'मैं हूं ना' के सीक्वल के लिए शाह रुख़ पर दबाव बना रही हैं फराह ख़ान

नई दिल्ली, जेएनएन। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज़ आर्या से वापसी कर रहीं सुष्मिता सेन अपने कमबैक को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। वेब सीरीज़ और ओटीटी कंटेंट की इस दौड़ में सुष्मिता अपनी एक फ़िल्म के सीक्वल में भी काम करने को बेकरार हैं। यह फ़िल्म है मैं हूं ना।

loksabha election banner

साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मैं हूं ना' फराह खान की बतौर निर्देशक और शाह रुख़ ख़ान के प्रोडक्शन रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की पहली फ़िल्म थी। सुष्मिता का कहना है, ''मैं इस फ़िल्म के सीक्वल के लिए फराह पर दबाव डाल रही हूं। फराह शाह रुख़ पर दबाव बना रही हैं, लेकिन सब कुछ शाह रुख़ पर निर्भर करता है। अगर वह हां कर देंगे, तो हम सीक्वल को बनाने की तैयारी में लग जाएंगे। यह फ़िल्म ऐसी है, जो सीक्वल बनने की हकदार है। मेरे करियर की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक है।''

आर्या का ट्रेलर पिछले शुक्रवार को रिलीज़ कर दिया गया था। ट्रेलर में सुष्मिता के किरदार को एक गृहिणी से गैंगस्टर में बदलते हुए दिखाया गया है। वो तीन बच्चों की मां हैं। पति बिज़नेसमैन हैं। यह किरदार चंद्रचूड़ सिंह ने निभाया है। पति की दिनदहाड़े हत्या हो जाती है। इसके बाद आर्या उसके गैरकानूनी धंधे को संभालने लगती है और अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी भी हद से गुज़रने को तैयार रहती है।

 

View this post on Instagram

How long can she stay away from crime, when it runs in her blood? Hotstar Specials presents #Aarya trailer out now!!! 😍🤗💃🏻THANK YOU SO MUCH FOR ALL THE LOVE!! 🙏😀 Saare episodes, ‪June 19‬ se #hotstarspecialsaarya 💃🏻 I LOVE YOU GUYS!!! #duggadugga ❤️ #ChandrachurSingh @madhvaniram @amitamadhvani @disneyplushotstarvip @endemolshineind @sandeipm @vinraw @rheaazz @namitdas @sikandarkher @chaudhari_manish @ankurbhatia @alexx_onell @isugandha @priyasha811 @sohaila.kapur #JayantKripalani @florasaini

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

आर्या एक डच ड्रामा सीरीज़ पिनोज़ा का हिंदी अडेप्टेशन है। इसकी कहानी राजस्थान में सेट की गयी है। आर्या का निर्देशन राम माधवानी ने किया है, जो नीरजा जैसी शानदार फ़िल्म बना चुके हैं। सिकंदर खेर भी इस सीरीज़ का हिस्सा हैं। सीरीज़ में नमित दास नेगेटिव रोल में हैं। सीरीज़ 19 जून को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दी जाएगी।

सुष्मिता आख़िरी बार 2010 की फ़िल्म नो प्रॉब्लम के ज़रिए हिंदी सिनेमा के पर्दे पर देखी गयी थीं। इसके बाद 2015 में आयी निर्बाक से बंगाली सिनेमा में डेब्यू किया था, जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशित किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.