Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twinkle Khanna को अक्षय कुमार के बारे में सोचने के कारण आमिर खान मारने वाले थे चांटा, लेकिन तभी

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 08:10 PM (IST)

    Aamir Khan Slapped Twinkle Khanna आमिर खान ने ट्विंकल खन्ना को लगभग चांटा मार दिया था। दोनों ने फिल्म मेला में साथ काम किया था। इस दौरान आमिर खान ने ट्विंकल खन्ना का ध्यान नहीं होने पर उन्हें फटकार लगाई थीं।

    Hero Image
    Aamir Khan Slapped Twinkle Khanna: आमिर खान और ट्विंकल खन्ना ने मेला में काम किया था

    नई दिल्ली, जेएनएन। Aamir Khan Slapped Twinkle Khanna: आमिर खान ने ट्विंकल खन्ना को फिल्म के सेट पर एक बार लगभग चांटा मार दिया था। ट्विंकल खन्ना और आमिर खान ने सन 2000 में आई फिल्म मेला में काम किया था। इस वाकये की जानकारी ट्विंकल खन्ना ने एक बार खुद दी थी। उन्होंने कहा कि वह सेट पर अक्षय कुमार के बारे में सोच रही थी, तब आमिर खान लगभग उन्हें चांटा मारने की स्थिति में आ चुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल खन्ना ने 'मिसेस फनीबोन्स' के उद्घाटन पर यह बातें कही थी

    2015 में ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब मिसेस फनीबोन्स के उद्घाटन पर यह बातें कही थी। करण जौहर ने आमिर खान से पूछा था, 'ट्विंकल खन्ना के साथ आपका अनुभव कैसा था? क्या वह एक अच्छी एक्ट्रेस थीं।' करण जौहर के प्रश्न को सुनने के बाद आमिर खान सोचने लगते हैं। इस पर ट्विंकल खन्ना कहती हैं, 'नहीं-नहीं।' इसके बाद आमिर खान सोचने लगते हैं और वे उन्हें देखते हैं।

    यह भी पढ़ें: Mouni Roy ने 2 पीस बिकिनी में कराया बोल्ड फोटोशूट, समुद्र की लहरों पर हॉट पोज देती हुईं आई नजर

    'आमिर खान मुझे चांटा मारने वाले थे'

    ट्विंकल खन्ना आगे कहती है, 'एक बार आमिर खान ने मुझसे पूछा, तुम क्या कर रही हो, तुम ऐसे क्यों कर रही हो? तब मैंने उन्हें बताया कि मैं अक्षय कुमार के बारे में सोच रही हूं। यह बात सुनते ही आमिर खान मुझे चांटा मारने वाले थे। हम लोग आउटडोर शूटिंग कर रहे थे।' आमिर खान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं वाकई ऐसा करने वाला था, तब ट्विंकल कहती हैं, 'जी हां।' करण जौहर आमिर खान से पूछते हैं, 'ट्विंकल खन्ना क्या एक अच्छी एक्ट्रेस थीं।' इस पर आमिर कहते हैं कि वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस थी।

    यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor और आलिया भट्ट के रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें लीक, फैंस के छलके आंसू

    आमिर खान कहते है, 'ट्विंकल खन्ना लोगों को अपमानित करने में एक्सपर्ट है'

    आमिर खान कहते है, 'ट्विंकल खन्ना बहुत ही प्रतिभाशाली है। वह लोगों को अपमानित करने में एक्सपर्ट है। वह लगातार मुझे अपमानित करती रही है।' ट्विंकल खन्ना ने फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। यह फिल्म 1995 में आई थी। इसके बाद उन्होंने जान, जब प्यार किसी से होता है, इंटरनेशनल खिलाड़ी, बादशाह, मेला, लव के लिए कुछ भी करेेगा जैसी फिल्मों में काम किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)