ये तो हद है! आमिर खान से ऐसी उम्मीद नहीं थी, जानिए Sitaare Zameen Par का एक-एक सीन है किस हॉलीवुड फिल्म का कॉपी?
आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर का बीती रात ट्रेलर रिलीज हुआ था। तीन साल बाद अभिनेता की वापसी से फैंस गदगद हो उठे थे। हालांकि अब परफेक्शनिस्ट ने अपने चाहने वालों का दिल तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी क्योंकि उनकी ये पूरी फिल्म कॉपी-पेस्ट है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ घंटो में ही 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज पाने वाली आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है। इस फिल्म से आमिर खान तीन साल बाद परफेक्शनिस्ट आमिर परदे पर वापसी कर रहे हैं। 20 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है।
हालांकि, अब आपको हम जो बताने जा रहे हैं, उसे जानकर तगड़ा झटका लगने वाला है। लाल सिंह चड्ढा की तरह ही बॉलीवुड सिनेमा के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' का एक-एक सीन कॉपी किया है। किस हॉलीवुड फिल्म से इसके सीन कॉपी किए गए हैं, नीचे पढ़ें डिटेल्स:
आमिर खान नहीं हैं कंटेंट के असली Champion?
आमिर खान की फिल्मों को देखकर आम तौर पर फैंस के चेहरों पर खुशी आ जाती है। वह जिस तरह की कहानी लाते हैं, दर्शकों के दिलों को छू जाती है। यही वजह है कि लोग उन्हें परफेक्शनिस्ट मानते हैं। हालांकि, अब सितारे जमीन पर के साथ-साथ हॉलीवुड (Sitaare Zameen Par Hollywood copy) फिल्म का ट्रेलर वायरल होने के बाद अभिनेता की क्रिएटिविटी पर सवाल उठने लगे हैं।
आमिर की ये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'चैम्पियन' की कॉपी है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। स्पाइस सेलेब्स गॉसिप नामक एक पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में दोनों फिल्मों 'सितारे जमीन पर' और 'चैम्पियन' का ट्रेलर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर आपका दिमाग घूम जाएगा, क्योंकि फ्रेम बाय फ्रेम सीन को कॉपी किया गया है। अगर आप चैम्पियन का ट्रेलर देखेंगे, तो इस बात पर आपको खुद यकीन हो जाएगा।
अब आमिर खान ने इस फिल्म के राइट्स खरीदकर इसे हिंदी भाषा में रीमेक बनाया है, ये जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इससे पहले साल 2022 में रिलीज हुई आमिर खान (Aamir Khan plagiarism controversy) की लाल सिंह चड्ढा भी फॉरेस्ट गंप की रीमेक थी।
कब सिनेमाघरों में आएगी सितारे जमीन पर?
सितारे जमीन पर की रिलीज डेट की बाद करें तो ये फिल्म अक्षय कुमार और रितेश देशमुख स्टारर 'हाउसफुल-5' की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही थिएटर में रिलीज होगी। 20 जून को 'सितारे जमीन पर' थिएटर में आ जाएगी, जिसमें पहली बार पर्दे पर जेनेलिया डीसूजा और आमिर खान साथ होंगे।
फिल्म एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें आमिर खान डिसेबल बच्चों के कोच के रूप में काम करते हुए नजर आएंगे। सितारे जमीन पर की खास बात ये है कि फिल्म में ओरिजिनल स्कूल के बच्चों को कास्ट किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।