नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान लॉकडाउन के बीच अपने पिता और सौतेले भाई आजाद के साथ सेल्फ-क्वारंटाइन में हैंl उन्होंने अपने छोटे भाई को 'क्वारंटाइन बडी' कहा है। आमिर खान की बेटी इरा खान अपने पिता और पत्नी किरण राव के साथ है। शनिवार को उन्होंने अपने सौतेले भाई आज़ाद के साथ अपने नाटक के समय की एक तस्वीर शेयर की।
इरा अपने आठ साल के भाई को 'क्वारंटाइन बडी' कहती है। इरा ने इंस्टाग्राम पर आज़ाद के साथ मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की और इसे कैप्शन दिया, 'क्वारंटाइन बडी' जबकि पूरी तस्वीर ब्लैक और व्हाइट हैl इरा के होंठ लाल हैं। स्टार किड को मेकअप और एक टोपी के साथ देखा जा सकता हैl वह कैमरे के लिए पाउट कर रही है। उनके कई प्रशंसकों ने नई पोस्ट पर प्यार की बौछार कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
एक ने लिखा, 'शांत, गंभीर दोस्त।' एक अन्य ने लिखा, 'Aww कितना प्यारा है।' एक और प्रशंसक ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि जैसे वह लिपस्टिक की तरह है।' इरा ने इस महीने अपना 22 वां जन्मदिन मनाया। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने 'Euripedes Medea' नामक एक नाटक का निर्देशन किया था। ईरा आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैl वहीं आजाद उनकी दूसरी पत्नी किरण का बेटा है। इरा और किरण राव के साथ आमिर ने अपनी भतीजी जैन मैरी खान की फिल्म मिसेज सीरियल किलर के डिजिटल प्रीमियर को प्रमोट किया हैं। ज़ैन आमिर के चचेरे भाई मंसूर खान की बेटी हैं। इरा ने तस्वीरों के साथ एक बधाई नोट भी लिखा हैं।
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा, 'और यह शुरू हो गया! @zaynmarie मैं तुम्हें प्यार करती हूं और मुझे तुम पर गर्व है और तुम्हारे लिए खुश हूं। हम हमेशा आपके साथ हैं। मुझे खेद है कि हम आपके साथ नहीं जुड़ सकें लेकिन मुझे यकीन है कि आप पंचगनी से हूटिंग और चीयरिंग सुन सकती हैं! फिल्म उद्योग में करियर की शुरुआत करने के लिए बधाई #zanyforzayn #hottie #sisterlove #proud #tearsofjoy #celebrate #debut #zaynmariekhan'
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप