Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कपड़े उतारने के लिए कहा, मांगी न्यूड फोटोज', फिल्ममेकर Ranjith पर एक आदमी ने लगाया गंभीर आरोप

    मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों चर्चा में है। कई दिग्गज निर्माता-निर्देशक और अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग रहा है। कुछ दिन पहले बंगाली एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर रंजीत (Ranjith) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब एक शख्स ने रंजीत पर सेक्सुअल अब्यूज और न्यूड फोटोज मांगने का आरोप लगाया है। शख्स ने एक इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाई है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Thu, 29 Aug 2024 11:15 AM (IST)
    Hero Image
    फिल्ममेकर रंजीत पर शख्स ने लगाया गंभीर आरोप। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हेमा कमेटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) के आने के बाद एक बार फिर मीटू मूवमेंट गरमा गया है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के काले सच ने हर किसी को दंग कर दिया है। कई अभिनेत्रियों ने मलयालम सिनेमा के नामी सितारों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच एक आदमी ने फिल्ममेकर रंजीत (Ranjith) पर सेक्सुअल अब्यूज का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंजीत के खिलाफ कुछ दिन पहले ही बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मिश्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब कोझिकोड के रहने वाले एक आदमी ने रंजीत पर सेक्सुअल अब्यूज का आरोप लगाया है। आदमी का कहना है कि साल 2012 में एक फाइव स्टार होटल में रंजीत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

    रंजीत पर गंभीर आरोप

    एशियानेट न्यूज को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाने वाले शख्स ने अपने साथ हुई आपबीती बयां की है। शख्स ने बताया कि कोझिकोड में ममूटी स्टारर फिल्म बावुत्तियुडे नामथिल की शूटिंग के दौरान उसकी मुलाकात रंजीत से हुई थी। वह सेट पर शूटिंग देखने के लिए गया था और उसे रंजीत से मिलने का मौका मिला। उसने एक्टिंग में अपनी दिलचस्पी जाहिर की और यह देख रंजीत ने एक टिश्यू पेपर पर अपना फोन नंबर लिखकर उसे दिया।

    यह भी पढ़ें- 'मुझे अपने बेडरूम में बुलाया', Sreelekha Mitra ने Ranjith पर लगाया गंभीर आरोप, फिल्ममेकर ने किया खारिज

    रात को होटल में बुलाया

    रंजीत ने शख्स से कहा कि वह उन्हें कॉल करने की बजाय टेक्स्ट मैसेज करे। शख्स ने दावा किया कि जब उसने फिल्ममेकर को मैसेज किया तो उन्होंने शख्स को बेंगलुरु आने के लिए कहा। शख्स दो दिन बाद बेंगलुरु के ताज होटल पहुंचा। वह होटल 10 बजे पहुंचा था। रिसेप्शनिस्ट ने उसे रंजीत से मिलवाने से इनकार कर दिया, क्योंकि होटल का विजिटर ऑर्स खत्म हो गया था। रंजीत से बात करने के बाद शख्स पीछे के दरवाजे से उनके रूम में पहुंचा।

    रंजीत ने शख्स से की कपड़े उतारने की डिमांड?

    शिकायत करने वाले शख्स का दावा है कि जैसे ही वह रंजीत के कमरे में पहुंचा, फिल्ममेकर शराब पी रहे थे। उन्हें शख्स को शराब ऑफर की और पहले उसने मना किया और फिर रंजीत के साथ शराब पी। शख्स ने आरोप लगाया है कि पीने के बाद रंजीत ने उनसे कपड़े उतारने के लिए कहा। रंजीत ने शख्स से कहा कि वह देखना चाहते हैं कि वह बिना कपड़ों के कैसे लगते हैं। यही नहीं, रंजीत ने उससे आंखों में काजल लगाने के लिए भी कहा।

    रंजीत ने शख्स की ली न्यूड फोटोज

    टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शख्स ने रंजीत पर उसकी न्यूड फोटोज लेने का भी आरोप लगाया है। शख्स का कहना है कि फिल्ममेकर ने उसकी न्यूड फोटोज लीं और कहा कि वह इसे अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाना चाहता है जो पेशे से एक्ट्रेस है और उसी होटल में ठहरी है। इस घटना के बाद रंजीत उसे इग्नोर करने लगा। उसका कहना है कि मीटू मूवमेंट और हेमा कमेटी रिपोर्ट ने उसे बोलने की हिम्मत दी।

    यह भी पढ़ें- Who Is Siddique: कौन हैं अभिनेता सिद्दीकी, जिन पर लगे दुष्कर्म के आरोप? जीतेंद्र संग कर चुके काम