Move to Jagran APP

'सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में होगा धमाका’ इस झूठे मेल ने मुंबई पुलिस की उड़ाई नींद!

16 old boys threat to blast Salman khan Galaxy Apartment सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट को उड़ाने का मेल 16 वर्षीय लड़के ने भेजा थाl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 09:42 PM (IST)Updated: Sat, 14 Dec 2019 11:07 PM (IST)
'सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में होगा धमाका’ इस झूठे मेल ने मुंबई पुलिस की उड़ाई नींद!
'सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में होगा धमाका’ इस झूठे मेल ने मुंबई पुलिस की उड़ाई नींद!

नई दिल्ली, जेएनएनl सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थीl इसके बाद सलमान खान के पिता सलीम खान, मां सलमा खान और बहन अर्पिता खान शर्मा सहित खान परिवार के सदस्यों को मुंबई पुलिस ने सुरक्षित जगह पर पहुंचाया और BDDS की टीम ने लगभग चार घंटे तक उनके अपार्टमेंट की तलाशी ली।

loksabha election banner

तलाशी के समय घर पर सलमान खान घर पर नहीं थे। सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में बम की धमकी का एक झूठा मेल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक 16 वर्षीय लड़के ने भेजा थाl इसके कारण मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई थी।

 

View this post on Instagram

Good morning 😘❤️ beautiful pic 😘❤️ : : : @beingsalmankhan @aaysharma @sohailkhanofficial : : : #salmankhan #shahrukhkhan #dabangg3 #shraddhakapoor #kritisanon #shahidkapoor #priyankachopra #ranveersingh #shahdaisy #sonakshisinha #katrinakaif #jacquelinefernandez #kareenakapoor #deepikapadukone #varundhawan #anushkasharma #aamirkhan #aliabhatt #iamsrk #srk #salmankhanlove #katrinakaif_love #katrinakaif_love💖

A post shared by being salman khan 🇮🇳 (@salman_khan_fan_club_20) on

इस ईमेल में लिखा गया था, ‘बांद्रा में गैलेक्सी, सलमान खान के घर पर अगले 2 घन्टे में ब्लास्ट होगा, रोक सकों तो रोको लो।' यह ईमेल 4 दिसंबर को मुंबई पुलिस को भेजा था। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, ‘अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. मनोज कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह दहिया और वरिष्ठ निरीक्षक विजयलक्ष्मी हिरेमथ बम का पता लगाने वाले दस्ते के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे और जांच कीl’

 

View this post on Instagram

Chulbul&Rajjo #dabangg3promotions #SALSONA #couplegoals #dabangg3 #salmankhan #sonakshisinha #kapilsharmashow #biggboss13 #bb13 #lovethem #cuties #salmansonakshi #couple #dabanggtour #rajjo #bestcouple

A post shared by Chulbul&Rajjo (@salsonaforever) on

बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने उनके अपार्टमेंट के हर कोने और इमारत की जांच की और इसमें हमें लगभग तीन से चार घंटे लग गया। इसके बाद ही परिवार को उनके अपार्टमेंट में वापस भेजा गया।’ वरिष्ठ पीआई हिरेमथ ने आगे कहा, ‘एक बार जब हमें पता चला कि यह एक धोखा था, तो हमने तकनीक के माध्यम से अपराधी को ट्रैक किया और पाया कि यह गाजियाबाद का एक नाबालिग लड़का था। इसके बाद हमने एक टीम गाजियाबाद भेजी।’

नाबालिक लड़का पुलिस द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिए तीस हजारी कोर्ट में छिप गया था। हालांकि उनके बड़े भाई ने लड़के को घर आने के लिए मना लियाl उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गयाl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.