Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर 'रागिनी एमएमएस-2' में होते सनी लियोन के ये हॉट सीन, तो..

    By Edited By:
    Updated: Mon, 31 Mar 2014 10:33 AM (IST)

    सनी लियोन की फिल्म 'रागनी एमएमएस 2' हॉट फिल्म है, लेकिन इस फिल्म से कुछ ऐसे सीन्स डिलीट कर दिए गए, जो रागिनी एमएमएस-2 को और भी हॉट बना देते। दरअसल सनी लियोन के ये सेक्स सीन्स सेंसर बोर्ड के डर की वजह से काटे गए थे।

    मुंबई। सनी लियोन की फिल्म 'रागनी एमएमएस 2' हॉट फिल्म है, लेकिन इस फिल्म से कुछ ऐसे सीन्स डिलीट कर दिए गए, जो रागिनी एमएमएस-2 को और भी हॉट बना देते। दरअसल सनी लियोन के ये सेक्स सीन्स सेंसर बोर्ड के डर की वजह से काटे गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर हाल में उन सीन्स वाला वीडियो वायरल हो गया है, जिन्हें रागिनी एमएमएस-2 से हटा दिया गया था। वे इतने हॉट थे कि बोर्ड ने उन्हें पास करना ठीक नहीं समझा। बताया जाता है कि इन सींस में सनी लियोन अपने पुराने अवतार में नजर आई हैं। जब उन्होंने ये सींस शूट किए थे, उस वक्त सेट पर किसी का रहना मुश्किल था।

    रागिनी एमएमएस-3 अब तक बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।

    पढ़ें : सनी से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

    पढ़ें : अब मराठी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरेंगी सनी