Move to Jagran APP

भाजपा अध्‍यक्ष नड्डा का बंगाल सरकार पर करारा वार, कहा- पिछली सरकारों ने बंगाल की संस्कृति को पहुंचाया आघात

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर करारा हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि पिछले 30-40 सालों में जिन सरकारों ने बंगाल में राज किया उन्होंने बंगाल की संस्कृति कार्यशैली को आघात पहुंचाने का काम किया।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 09:27 PM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 09:27 PM (IST)
भाजपा अध्‍यक्ष नड्डा का बंगाल सरकार पर करारा वार, कहा- पिछली सरकारों ने बंगाल की संस्कृति को पहुंचाया आघात
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर करारा हमला बोला।

कोलकाता, एजेंसियां/जेएनएन। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर करारा हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि पिछले 30-40 सालों में जिन सरकारों ने बंगाल में राज किया उन्होंने बंगाल की संस्कृति, कार्यशैली को आघात पहुंचाने का काम किया। पिछले 6 सालों में हमारे प्रधानमंत्री ने देश में राजनीति की परिभाषा को बदल दिया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्‍यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार ने बजट में पश्चिम बंगाल में कनेक्टिविटी सुधार के लिए और चाय बागानों के श्रमिकों के कल्याण के लिए भारी भरकम रकम आवंटित की है। 

loksabha election banner

उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय बजट में कोलकाता-सिलीगुड़ी सड़क के लिए 25 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। साथ ही राज्‍य के चाय बागानों में काम करने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे पहले बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नड्डा ने कोलकाता में पार्टी के 'लक्ष्य सोनार बांग्ला' अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बंगाल की प्रबुद्ध जनता के सहयोग से हमने आगे बढ़ने का निश्चय किया है। हम बंगाल के पुराने गौरव को फिर से स्थापित करेंगे और सोनार बांग्ला बनाएंगे। 

भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा बंगाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर हम भ्रष्टाचार मुक्त व विकास युक्त बंगाल देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का सिंडिकेट राज खत्म करेंगे और तोलाबाजी से मुक्ति दिलाएंगे। कोयला व बालू का अवैध खनन रोकेंगे। भाजपा की सरकार में किसी को भी कट-मनी नहीं देनी पड़ेगी। सोनार बांग्ला के दिन वापस लौटेंगे और बंगाल की गौरवशाली संस्कृति फिर से स्थापित होगी।

दो करोड़ लोगों के सुझाव से तैयार होगा घोषणा पत्र

भाजपा अध्यक्ष ने लक्ष्य सोनार बांग्ला अभियान के तहत पार्टी के 294 एलईडी रथों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में ये एलईडी रथ जाएंगे। इस दौरान नड्डा ने कहा कि बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए आप सभी के सुझाव चाहिए। इसी सुझाव के आधार पर हम घोषणा पत्र तैयार करेंगे। 20 मार्च तक यह अभियान चलेगा। इस दौरान करीब दो करोड़ लोगों, जिनमें बुद्धिजीवी भी होंगे, से संपर्क किया जाएगा और उनके सुझाव पर ही घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा।

30 हजार सुझाव-पत्र बाक्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे

नड्डा ने कहा कि हम पूरे बंगाल में 30 हजार सुझाव-पत्र बाक्स भी उपलब्ध कराएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 सुझाव बाक्स रखे जाएंगे। एक मिस्ड कॉल नंबर और ईमेल आइडी भी जारी की जाएगी, जिसके जरिये भी लोग सुझाव दे सकेंगे।

रैली को भी किया संबोधित

नड्डा ने दोपहर में उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्थित आनंदपुरी खेलार मठ में परिवर्तन यात्रा रैली को भी संबोधित किया। यहां भी उन्होंने सूबे की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कट-मनी को कट करने के लिए ममता सरकार का जाना जरूरी है। इससे पहले नड्डा ने आनंदपुरी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी के घर जाकर दी श्रद्धांजलि

एक दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान नड्डा उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में ऋषि बंकिम चंद्र चटर्जी के घर भी गए। यहां उन्होंने वंदे मातरम के रचयिता चटर्जी को श्रद्धांजलि अíपत कीं। उन्होंने चटर्जी के घर के अलावा यहां स्थित म्यूजियम का भी दौरा किया। इसके अलावा नड्डा बंगाली साहित्य के कालजयी साहित्यकार बिभूति भूषण बंदोपाध्याय के पैतृक घर भी गए और उन्हें श्रद्धांजलि अíपत की।

जूट श्रमिक के घर किया भोजन

हर तबके के बीच पैठ बनाने में जुटी भाजपा के मिशन बंगाल के तहत नड्डा ने नैहाटी के पास गौरीपुर में एक जूट मिल श्रमिक के घर दोपहर का भोजन किया। इसके जरिये उन्होंने मजदूर वर्ग को साधने की कोशिश की, क्योंकि बंगाल में जूट मिलों की बदहाली और मजदूरों के जीवनयापन की समस्या एक बड़ा मुद्दा है।

मंगल पांडे को भी दी श्रद्धांजलि

नड्डा शाम में बैरकपुर में पश्चिम बंगाल स्टेट आ‌र्म्ड पुलिस मुख्यालय भी गए, जहां उन्होंने महान क्रांतिकारी मंगल पांडे की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अíपत की। शाम में नड्डा ने कोलकाता के साइंस सिटी में बुद्धिजीवियों की बैठक में भी हिस्सा लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.