पौड़ी विधानसभा सीट उत्तराखंड के पौड़ी जिले के छह विधानसभा सीटों में से एक है एवं इसका विधानसभा क्रमांक 37 है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। पिछले विधानसभा चुनाव 15 फरवरी 2017 में यहां एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 52.26% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मुकेश सिंह कोली ने कांग्रेस उम्मीदवार नवल किशोर को 7030 मतों से हराया। विजयी उम्मीदवार को 26469 व निकटतम प्रतिद्वंदी को 19439 मत प्राप्त हुए। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 17 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है, अतः अगले विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 में फरवरी-मार्च तक होने की संभावना है।