Move to Jagran APP

असेंबली इलेक्‍शन: श्याम जाजू बोले, भाजपा सरकार बनी तो होगा विकास

उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर गौचर में आयोजित जनसभा में भाजपा नेता श्याम जाजू ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनी तो रोजगार से लेकर विकास कार्यों में इजाफा होगा।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 06 Mar 2017 07:42 PM (IST)Updated: Fri, 10 Mar 2017 04:00 AM (IST)
असेंबली इलेक्‍शन: श्याम जाजू बोले, भाजपा सरकार बनी तो होगा विकास
असेंबली इलेक्‍शन: श्याम जाजू बोले, भाजपा सरकार बनी तो होगा विकास
गौचर, [जेएनएन]: कर्णप्रयाग विधानसभा के गौचर में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थन में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने सोमवार को रोड शो किया। 
रोड शो के बाद रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में भाजपा नेता श्याम जाजू ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनी तो रोजगार से लेकर विकास कार्यों में इजाफा होगा। कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षक, अस्पताल में चिकित्सक, हर गांव में सड़क सुविधा देकर पलायन को रोकना होगा। 
उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित जनसभा में इस मौके पर हरक सिंह रावत और पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी क्षेत्र विकास को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। रोड शो में जयकृत सिंह बिष्ट, नवीन टाकुली, गजेन्द्र नयाल, एमएस लिंगवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। 
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने कपीरी-कंडारा क्षेत्र का भ्रमण कर पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थन में वोट मांगते हुए  प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार में डूबी शराब माफिया की सरकार बताया। वहीं केंद्रीय कपड़ा मंत्री अजय टमटा ने तेफना, नौटी का भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। 
लाउडस्पीकर व चॉपरों की आवाज का रहा दिनभर शोर
सोमवार को गैरसैंण में चुनाव प्रचार चरम पर रहा। भाजपा व कांग्रेस के चॉपरों की आवाज व नगर की सड़कों पर बसपा, यूकेडी व सीपीएमएल आई सहित निर्दलीयों के प्रचार वाहनों का शोर दिनभर जारी रहा। 
वहीं कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में भाकपा माले प्रत्याशी इंद्रेश मैखुरी ने भाजपा व कांग्रेस को एक ही सिक्के के पहलू बताते हुए कहा कि जनता विकास को मद्देनजर रखते हुए मतदान करे, वहीं यूकेडी प्रत्याशी बलवंत सिंह, बसपा की ज्योति कनवासी, निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह, पदम सिंह, आनंदमणि जोशी ने भी घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.