यूपी की मुस्लिम बहुल सम्भल सीट, यह सपा के एकाधिकार वाली विधानसभा क्षेत्र की सीट है। यहां भाजपा को1996 मे पटखनी देकर सपा ने सीट हथियाई तो 25 साल से भाजपा को जीत का स्वाद नहीं मिल सका। वर्तमान में सीटिंग एमएलए व विधानसभा में विपक्ष के उप नेता इकबाल महमूद ने यहां लगातार पांचवीं बार 2017 में 79248 मत पाकर यह सीट एआइएमआइएम के प्रत्याशी व वर्तमान सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क को 18882 मत से हराया। जियाउर्रहमान को 59336 मत मिले थे। 240947 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जिसमें 130924 पुरुष जबकि 110023 महिला मतदाताओं ने वोट किया। कुल 68.34 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को समाप्त हो रहा है, अतः अगले विधानसभा चुनाव इसके पहले फरवरी-मार्च में ही होने की संभावना है।