Move to Jagran APP

अमित शाह का तंज, कहा- माफिया को संरक्षण देती थी बुआ-भतीजे की सरकार, अब पलायन को मजबूर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ में भाजपा-निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को संबोधित किया। शाह के निशाने पर सभी विपक्षी दल रहे। उन्होंने अपराध से लेकर विकास के मुद्दों पर विरोधियों पर निशाना साधा।

By Manish NegiEdited By: Published: Fri, 17 Dec 2021 04:17 PM (IST)Updated: Fri, 17 Dec 2021 04:47 PM (IST)
अमित शाह का तंज, कहा- माफिया को संरक्षण देती थी बुआ-भतीजे की सरकार, अब पलायन को मजबूर
अमित शाह ने लखनऊ में रैली को संबोधित किया

लखनऊ, जेएनएन। यूपी में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। चुनाव को लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी पार्टी के लिए माहौल बना रहा है। देश के गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा-निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को संबोधित किया। रैली में आई भीड़ को देखकर शाह उत्साहित दिखे। मंच से अमित शाह ने कहा प्रदेश भर से जो निषाद उमड़ कर आए हैं वो बताता है कि 2022 में 300 पार के साथ भाजपा और एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

loksabha election banner

अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव में संजय निषाद भाजपा के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर जाकर कमल का संदेश लेकर गया। शाह ने कहा कि देखते-देखते दो तिहाई बहुमत से मोदी जी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया।

विरोधियों पर शाह का हमला

अमित शाह ने विरोधी दलों पर जमकर हमला भी बोला। शाह ने तंज कसते हुए कहा कि सपा, बसपा की बुआ-भतीजे की सरकारें माफियाओं का संरक्षण करती थीं, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सारे माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर पलायन कर गए। शाह ने कहा कि प्रदेश में माफिया, गुंडों का राज होता है, वहां गरीब का विकास कभी नहीं होता। गरीब का विकास तभी होता है जब कानून का राज हो। सपा-बसपा की सरकारें माफियाओं को संरक्षण देती थी। योगी जी की सरकार में सारे माफिया पलायन कर गये हैं।

शाह ने कहा कि मैं आप सभी को पूछना चाहता हूं कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया? शाह ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर उठाने के लिए गैस, शौचालय, घर, स्वास्थ्य बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी। सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना। शाह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनी, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया। सभी पिछड़ी जातियों, सभी गरीबों के हित में काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है।

Koo App
आज लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर देश के यशस्वी गृह व सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी के लखनऊ आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, मा0 प्रदेशाध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह जी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति रही। - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 17 Dec 2021

निषाद समाज के बाकी एजेंडे भी करेंगे पूरे

शाह ने आगे कहा कि वर्षों से एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग थी। 2019 में पीएम मोदी ने पिछड़े समाज को लिए एक अलग मंत्रालय बनाकर उस मांग को पूरा किया। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में जो भाजपा सरकार बनने वाली है वो निषाद समाज के बाकी सभी एजेंडे को पूरा करने का काम करेगी।

मोदी सरकार ने 2015-19 तक 5 हजार करोड़ रुपये से नीली क्रांति योजना की शुरुआत की। लगभग 7,522 करोड़ रुपये के प्रावधान से जलीय कृषि बुनियादी ढांचे की शुरुआत की। देशभर में 3 करोड़ से अधिक मछुआरों के लिए अलग मत्स्य मंत्रालय का गठन किया और इंफ्रास्ट्रक्चर में करीब 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का काम किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.