नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में भी राजनीतिक दलों का आपराधिक, दागी और करोड़पति उम्मीदवारों के प्रति मोह कम होता नहीं दिखा। तो वहीं कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास न तो करोड़ों की सपंत्ति है और न ही आपराधिक छवि है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उम्मीदवारों के बारे में---
नाम- सूरज, चुनाव क्षेत्र - वाराणसी कैंट, पार्टी- भाकपा, संपत्ति – 0
वाराणसी कैंट से चुनाव लड़ रहे सूरज ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) व इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक भाकपा उम्मीदवार सूरज के पास किसी भी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं है।

नाम- आशुतोष कुमार, चुनाव क्षेत्र- सेवापुरी, पार्टी – निर्दलीय, संपत्ति- 0
वाराणसी जिले में आने वाला सेवापुरी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आशुतोष कुमार के पास भी शून्य संपत्ति है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास किसी भी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं है।


नाम-इंद्राशाह, चुनाव क्षेत्र- ओबरा, पार्टी- निर्दलीय, संपत्ति- 0
सोनभद्र जिले की ओबरा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे इंद्राशाह के पास भी शून्य संपत्ति है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास भी किसी भी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं है।


नाम-लाल बहादुर, चुनाव क्षेत्र- जखनियां, पार्टी- सीपीआई (एमएल)एल, संपत्ति – 3300
गाजीपुर जिले के अंतर्गत आने वाली जखनियां सीट से चुनाव लड़ रहे लाल बहादुर के पास कुल 3300 रुपये की संपत्ति है। एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक इनके पास चल संपत्ति 3300 रुपये की है जबकि अचल संपत्ति इनके पास नहीं है।


नाम- योगेंद्र, चुनाव क्षेत्र- गाजीपुर, पार्टी- सीपीआई (एमएल)एल, संपत्ति- 5134
गाजीपुर से सीपीआई (एमएल)एल पार्टी से चुनाव लड़ रहे योगेंद्र भी सबसे कम संपत्ति वाली सूची में आते हैं। इनके पास कुल 5134 की संपत्ति है। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) व इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास 5134 रुपये की चल संपत्ति है। अचल संपत्ति की अगर बात की जाए तो इनके पास शून्य अचल संपत्ति है।


नाम- ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, चुनाव क्षेत्र- मिर्जापुर, पार्टी- निर्दलीय, संपत्ति- 7000
ज्ञान प्रकाश पांडेय मिर्जापुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इनकी कुल संपत्ति 7000 रुपये है। इनके पास चल संपत्ति है अचल संपत्ति नहीं है।

यह भी पढ़ें- UP Election 2017: जौनपुर में भाजपा समर्थकों का कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर हमला

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनावः कितना पास है मील का पत्थर

Edited By: Abhishek Pratap Singh