Move to Jagran APP

यूपी चुनाव: मायावती ने कहा, सिर्फ बसपा ही यूपी में कानून का राज कायम करने में सक्षम

मायावती ने चुनावी सभा में ऐलान किया कि सिर्फ बहुजन समाज पार्टी में ही उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम की क्षमता है, बाकी के दल तो सिर्फ हवा में किला बना रहे हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Wed, 22 Feb 2017 02:07 PM (IST)Updated: Wed, 22 Feb 2017 03:16 PM (IST)
यूपी चुनाव: मायावती ने कहा, सिर्फ बसपा ही यूपी में कानून का राज कायम करने में सक्षम
यूपी चुनाव: मायावती ने कहा, सिर्फ बसपा ही यूपी में कानून का राज कायम करने में सक्षम
सिद्धार्थनगर (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के प्रचार में लगीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज सिद्धार्थनगर में जनसभा की। चुनावी सभा में मायावती ने ऐलान किया कि सिर्फ बहुजन समाज पार्टी में ही उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम की क्षमता है, बाकी के दल तो सिर्फ हवा में किला बना रहे हैं।
मायावती ने कहा कि बसपा प्रदेश में कानून का राज कायम करेगी। गुडों पर लगाम लगाएंगे। बसपा की मुखिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में चोरी, डकैती, गुंडई, अवैध कब्जा, महिला उत्पीडऩ चरम पर है। अराजकता एवं भय का माहौल कायम है। विकास भी ठप है जबकि सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है। उन्होंने कहाकि प्रदेश में जनहित की योजनाएं भी ठप हो गई हैं।
मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार बीएसपी की कई योजनाओं का नाम बदल कर श्रेय ले रही यह सरकार। इनके कार्यकाल में बड़े से लेकर छोटे अधिकारियों का तबादला थोक के भाव किए गए। अखिलेश का पूरा कार्यकाल निराशाजनक रहा। इनके साथ मुलायम ने भी पुत्रमोह में शिवपाल को महत्व नहीं दिया। सपा दो खेमों में बट चुकी है।
इसके बाद मायावती ने निशाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी के गोद लिए बेटे के बयान को बताया नाटक। कहाकि जनता ने बसपा को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में किए वादे को पूरा नहीं किया। नोटबंदी कर दिया, लेकिन न कालाधन वापस आया, न ही किसानों का कर्ज माफ हुआ।
पौने तीन साल में किसी गरीब.के खाते में एक रुपया नहीं आया, न ही किसानों का कर्ज माफ हुआ। उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी को लोग भारतीय जुमला पार्टी कहने लगे है। नोटबंदी से देश में फैली अराजकता से देश अब तक नहीं उबर सका। नोटबंदी के पहले ही बीजेपी वालों ने अपना कालाधन सफेद कर लिया। दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल काली है। यह फैसला राजनीतिक स्वार्थ के लिए लिया गया। केंद्र सरकार ने प्रदेश के दलितों आदिवासियों का शोषण एवं उत्पीडऩ किया।
मायावती ने कहाकि भाजपा जब दिल्ली जैसे छोटे प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकती है तो उत्तर प्रदेश जैसे राज्य की कानून व्यवस्था कैसे संभाल सकती। उन्होंने कहाकि उत्तर प्रदेश के अब तक के चुनाव में जो संकेत मिला है उससे साफ है की बसपा की सरकार बनने वाली है। इसे अंदर से भाजपा ने स्वीकार भी कर लिया है। भाजपा और समाजवादी पार्टी में अब नम्बर दी-तीन पर आने की लड़ाई चल रही है। उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री पर कब्रिस्तान एवम श्मशान के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। कहाकि उत्तर प्रदेश में भाजपा की हालत बिहार से भी बुरी होने वाली है। उन्होंने कहाकि भाजपा आर एस एस का एजेंडा लागू करने की तैयारी में है। आए दिन शोषित, दलित समाज का उत्पीडऩ हो रहा है।
रोहित वेमुला कांड इसका उदाहरण है। यदि भाजपा सत्ता में आई तो आरक्षण समाप्त कर देगी। इससे दलितों एवं पिछड़ों की अपूरणीय क्षति होगी।न मालूम कितने वेमुला एवं दलित उना कांड होंगे। हम गरीब सवर्णों को भी आरक्षण दिए जाने के पक्षधर हैं। उन्होंने कहाकि बसपा सरकार बनते ही उन सभी मामलों की प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी जिसमें सपा के दबाव में पुलिस ने उनकी प्राथमिकी तक नहीं लिखी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.