Move to Jagran APP

यूपी विधानसभा चुनावः मध्य यूपी के वोटरों को दिखाना होगा दम, हम किसी से नहीं कम

पहले दो चरणों में 65 फीसद तक मतदान रहा है। ऐसे में अबकी क्षेत्र के मतदाताओं के सामने न केवल पिछले बल्कि पहले दोनों चरणों के मतदान का रिकार्ड तोडऩे की बड़ी चुनौती है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Sun, 19 Feb 2017 08:42 AM (IST)Updated: Sun, 19 Feb 2017 10:18 AM (IST)
यूपी विधानसभा चुनावः मध्य यूपी के वोटरों को दिखाना होगा दम, हम किसी से नहीं कम
यूपी विधानसभा चुनावः मध्य यूपी के वोटरों को दिखाना होगा दम, हम किसी से नहीं कम

लखनऊ [अजय जायसवाल] । तीसरे चरण में राजधानी लखनऊ सहित सपाई गढ़ की 69 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर तकरीबन 59.93 फीसद वोटिंग हुई थी। 17वीं विधानसभा के लिए पहले दो चरणों में 65 फीसद तक मतदान रहा है। ऐसे में अबकी क्षेत्र के मतदाताओं के सामने न केवल पिछले बल्कि पहले दोनों चरणों के मतदान का रिकार्ड तोडऩे की बड़ी चुनौती है।

loksabha election banner

तीसरे चरण के 12 जिलों का लोकसभा चुनाव रहा हो या फिर विधानसभा चुनाव, दोनों में ही क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान के प्रति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वोटरों की तरह उत्साह नहीं दिखाया है। यही कारण रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जहां प्रदेश भर में औसतन 59.48 फीसद और लोकसभा चुनाव में 58.35 फीसद ही मतदान रहा था वहीं संबंधित जिलों की सीटों पर क्रमश: 59.93 व 57.96 फीसद वोटिंग हुई थी। गौर करने की बात तो यह है कि सूबे की 403 विधानसभा सीटों में से सहारनपुर की नकुड़ सीट ऐसी रही है जहां पिछले चुनाव में अधिकतम 76.70 फीसद तक मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें- Election campaign: चुनाव प्रचार के लिए दिग्गजों का मैदान अब बुंदेलखंड

जहां तक 17वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव की बात है तो पहले चरण के 15 जिलों की 73 सीटों पर जहां 64.22 फीसद वहीं दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर 65.16 फीसद मतदान ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़े हैं। अब तक जिन 140 पर मतदान हुआ है उसमें सर्वाधिक 72.50 फीसद सहारनपुर की नकुड़ सीट पर ही रहा है। तीसरे चरण के लिए भले ही रविवार के अवकाश के दिन मतदान हो रहा है लेकिन मतदाताओं से उम्मीद है कि वह आलस्य त्याग पहले से कहीं ज्यादा उत्साह दिखाते हुए पूर्व व पहले के दोनों चरण के मतदान के रिकार्ड को ध्वस्त कर नया इतिहास रचेंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव फेस-3: 100 से ज्यादा उम्मीदवारों पर आराधिक मामले


55 सीटों पर सपा का है कब्जा: पिछले चुनाव में इन 69 सीटों में से सपा को 80 फीसद यानी 55 सीटों पर सफलता मिली थी। छह सीटें जीतने वाली बसपा 49 सीटों पर रनरअप, नौ पर तीसरे व 10 पर चौथे स्थान पर थी। भाजपा सर्वाधिक 23 सीटों पर तीसरे स्थान पर जबकि पांच सीटों पर पहले व 12 पर दूसरे पायदान पर रही थी। दो सीटें जीतने वाली कांग्रेस सिर्फ चार पर रनरअप, 27 पर तीसरे व 25 पर चौथे स्थान पर खिसक गई थी।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: मुलायम सिंह यादव ने कहा, सपा-कांग्रेस गठबंधन से सपा को नुकसान


28 फीसद निर्दलीय हैं मैदान में: तीसरे चरण के कुल 826 उम्मीदवारों में से तकरीबन 28 फीसद निर्दलीय हैं। पिछले चुनाव में संबंधित सीटों पर 1195 प्रत्याशियों में 305 निर्दलीय थे। तीसरे चरण के चुनाव मैदान में उतरी 107 पार्टियों में से बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जो सभी 69 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा 68 सीटों पर खुद व मोहनलालगंज सीट को आरके चौधरी के लिए छोड़ रखी है। गठबंधन के बावजूद सपा 61 व कांग्रेस ने 14 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। ऐसे में पांच सीटों पर सपा व कांग्रेस आमने-सामने है। राष्ट्रीय लोकदल 40 व लोकदल 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2017: आंकड़ों की जुबानी तीसरे चरण की कहानी

-2012-
59.93 फीसद मतदान
-2017-
पहल चरण-64.22 प्रतिशत मतदान
दूसरा चरण- 65.16 प्रतिशत मतदान


पार्टियों को मिले कुल वोट
सपा - 44,59,759
बसपा - 34,84,974
भाजपा -18,72,198
कांग्रेस -16,82,121

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश चुनाव: पहले तीन चरणों में हर तीसरा उम्मीदवार करोड़पति


वोटिंग-विधानसभा चुनाव-2012
सीतापुर - 65.38
बाराबंकी - 65.00
कानपुर देहात - 62.68
हरदोई - 61.29
इटावा - 59.93
औरैया - 59.79
उन्नाव - 59.51
मैनपुरी - 59.00
फर्रुखाबाद - 58.12
कन्नौज - 57.51
लखनऊ - 56.49
कानपुर नगर - 54.41

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: गायत्री प्रसाद ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में याचिका तो भाजपा की साजिश

वोटिंग-लोकसभा चुनाव-2014
सीतापुर - 66.25
बाराबंकी - 62.06
कानपुर देहात - 54.92
हरदोई - 56.75
इटावा - 55.04
उन्नाव - 55.52
मैनपुरी - 60.45
फर्रुखाबाद - 60.15
कन्नौज - 61.61
लखनऊ - 53.02
कानपुर नगर - 51.83

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव : अमित शाह ने कहा, तीन तलाक को समाप्त करने का समय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.