Move to Jagran APP

मुरादाबाद मंडल की 19 सीटों में भाजपा-सपा में कांटे की टक्‍कर

मुरादाबाद मंडल की सभी 19 सीटों के लिए हो रही मतों की गणना के रुझान के अनुसार भाजपा और सपा में कांटे का मुकाबला है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sat, 11 Mar 2017 11:35 AM (IST)Updated: Sat, 11 Mar 2017 12:32 PM (IST)
मुरादाबाद मंडल की 19 सीटों में भाजपा-सपा में कांटे की टक्‍कर
मुरादाबाद मंडल की 19 सीटों में भाजपा-सपा में कांटे की टक्‍कर
मुरादाबाद (जेएनएन)। मुरादाबाद मंडल की सभी 19 सीटों में भाजपा और सपा प्रत्‍याशियों के बीच कांटे की टक्‍कर हो रही है। लगभग दस राउंड की गणना के बाद मुरादाबाद जिले की चार सीटों पर भाजपा प्रत्‍याशी और दो पर सपा प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं। अमरोहा में दो सीटों पर भाजपा का जोर है वहीं वहीं दो पर सपा का। यहां हसनपुर सीट से सपा प्रत्‍याशी कैबिनेट मंत्री कमाल अख्‍तर पीछे चल रहे हैं वहीं भाजपा के चेतन चौहान नौगावां सीट में अपने प्रतिद्वंद्वी सपा के जावेद आब्‍दी से पीछे हो गए हैं। सम्‍भल जिले की चार में तीन सीटों पर भाजपा प्रत्‍यशी बढत बनाए हैं वहीं सम्‍भल सीट से सपा प्रत्‍याशी और कैबिनेट मंत्री नवाब इकबाल महमूद बढत बनाए हुए हैं। रामपुर जिले की पांच सीटो में से चार पर सपा और एक पर भाजपा का जोर है। 
अमरोहा जिला 
अमरोहा हसनपुर
चरण 5
महेंद्र सिंह खड़गवंशी, बीजेपी-23494
गंगा सरन खड़गवंशी, बसपा-10280
कमाल अख्तर, सपा-17615
अमरोहा नौगांवा सादात
चरण-9
जावेद आब्दी, सपा-27290
जयदेव, बसपा-17163
चेतन चौहान, बीजेपी-33362
अमरोहा धनौरा सीट
चरण 19
राजीव तरारा, बीजेपी-75629
संजीव लाल, बसपा-43292
जगराम सिंह सपा-52106
अमरोहा
चरण-7
महबूब अली, सपा-28622
डॉ केएस सैनी, बीजेपी- 11511
नौशाद, बसपा-14193
--------------------------------------------------------------------------- 
रामपुर - जिले में चार विधानसभा सीटों पर सपा आगे। गठबंधन वाली बिलासपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर पीछे चल रहे हैं। 
शहर सीट तीसरा चरण 
आजम खान - 16369 
डॉ तनवीर - 7122 
शिव बहादुर - 1348 
---------------------------- 
स्वार सीट चौथा चरण 
अब्दुल्ला आजम - 15518 
लक्ष्मी सैनी - 12583 
नवेद मियां - 5993 
------------------------------ 
चमरौवा सीट चौथा चरण 
नसीर खान - 13632 
यूसुफ अली -  9202 
मोहन लोधी - 8680 
---------------------------- 
मिलक सीट तीसरा चरण 
विजय सिंह - 9504 
राधेश्याम रही - 4632 
राजबाला - 5251 
---------------------------- 
बिलासपुर सीट तीसरा चरण 
बलदेव औलख - 12550 
संजय कपूर - 5556 
प्रदीप गंगवार - 3520
--------------------------------------------------------------------------- 
मुरादाबाद जिले की छह सीटों के रुझान 
बिलारी विधानसभा
बीजेपी 25050
बीएसपी19047
सपा। 16681
कुंदरकी विधानसभा
सपा 6062
बीजेपी 2922
बीएसपी 1252
कांठ विधानसभा
बीजेपी 19703
सपा 19078
बीएसपी 73643
शहर विधानसभा
बीजेपी 12954
सपा 11784
बीएसपी 337
देहात विधानसभा
बीजेपी 6448
सपा 7342
बीएसपी 2853
ठाकुद्वारा विधानसभा
बीजेपी 33107
सपा 20634
बीएसपी 13163 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.