Move to Jagran APP

यूपी चुनाव 2017: आज कड़ी सुरक्षा में मतदान का आखिरी चरण

यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान होना है। नक्सल प्रभावित सोनभद्र और चंदौली में मतदान के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम हैं।

By Nawal MishraEdited By: Published: Tue, 07 Mar 2017 07:22 PM (IST)Updated: Tue, 07 Mar 2017 11:59 PM (IST)
यूपी चुनाव 2017: आज कड़ी सुरक्षा में मतदान का आखिरी चरण
यूपी चुनाव 2017: आज कड़ी सुरक्षा में मतदान का आखिरी चरण

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान होना है। नक्सल प्रभावित सोनभद्र की राबर्ट्सगंज व दुद्धी और चंदौली की चकिया सीट पर सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होना है। इन जिलों में मतदान के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम हैं। बाकी 37 सीटों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान है। अंतिम चरण में 1.41 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 535 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला कर रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में सातवें चरण वाले क्षेत्र में 57.92 प्रतिशत मतदान हुआ था।

loksabha election banner
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में सामान्य से दोगुना केंद्रीय व अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। पड़ोसी राज्यों के साथ उप्र की सीमाओं पर दूसरी ओर से भी नाकेबंदी की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि आखिरी चरण में 8,682 मतदान केंद्रों के 14,458 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाने हैं। इनमें से 1,843 मतदान केंद्र और 3,246 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किये गए हैं। मतदान के मद्देनजर 722 अति संवेदनशील मजरों को चिह्नित किया गया है। मतदान पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने 750 बूथों पर डिजिटल कैमरे, 783 बूथों पर वीडियो कैमरे लगवाने के साथ 1,596 बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
चार सीटों में वीवीपैट की सुविधा
आखिरी चरण के मतदान में वाराणसी उत्तर, वाराणसी कैंट, गाजीपुर व जौनपुर विधानसभा क्षेत्रों में 3,212 वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों का इंतजाम किया गया है। इस मशीन के जरिये वोटर देख सकेंगे कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में उन्होंने जिस प्रत्याशी के नाम के आगे लगा बटन दबाया है, उनका वोट उसी प्रत्याशी को मिला है। 
इन जिलों में वोटिंग
  • वाराणसी
  • जौनपुर
  • गाजीपुर
  • चंदौली
  • मीरजापुर
  • सोनभद्र
  • भदोही।
वाराणसी पर फोकस
आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी चुनाव होगा। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में तीन दिन डटे रहकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाते रहे। लिहाजा वाराणसी जिले की सीटों पर होने वाले प्रतिष्ठापरक चुनावी मुकाबलों में सभी की दिलचस्पी होगी। 
कई मंत्रियों का इम्तिहान
अखिलेश सरकार के जिन मंत्रियों का इम्तिहान आखिरी चरण में होगा, उनमें मल्हनी से ग्रामीण अभियंत्रण सेवा पारसनाथ यादव, मीरजापुर से बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया, सेवापुरी से लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, शाहगंज से ऊर्जा राज्य मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, मछलीशहर से भूमि विकास, जल संसाधन व परती भूमि विकास राज्य मंत्री जगदीश सोनकर शामिल हैं। 
दिग्गजों की परीक्षा
अंतिम चरण में जिन सियासी दिग्गजों की परीक्षा होगी उनमें अखिलेश सरकार से बर्खास्त किये गए मंत्री ओम प्रकाश सिंह जमानियां, कांग्रेस विधायक अजय राय पिंडरा, सपा से दरकिनार किये गए सिटिंग विधायक विजय मिश्रा ज्ञानपुर, बसपा विधायक रमेश बिंद मझवां, सिबगतुल्लाह अंसारी मोहम्मदाबाद, सुशील सिंह सैयदराजा से चुनावी दंगल में ताल ठोंक रहे हैं। 
केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर
इस चरण में चार केंद्रीय मंत्रियों की साख भी दांव पर लगी है। सातवें चरण में चंदौली में चुनाव होना है जो केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का गृह जिला है। चंदौली मानव संसाधन राज्य मंत्री डा.महेंद्र नाथ पांडेय का संसदीय क्षेत्र भी है जहां उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र मीरजापुर में भी इसी चरण में चुनाव होगा। 

सबसे ज्यादा वोटर भदोही सीट पर  

भदोही विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 4,15,458 मतदाता हैं। वहीं सबसे कम वोटर वाराणसी दक्षिण सीट पर हैं जिनकी संख्या 2,42,414 है।वाराणसी कैंट सीट पर सर्वाधिक 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सबसे कम छह उम्मीदवार जौनपुर की केराकत सीट पर हैं। 
सातवां चरण : खास बातें
  • कुल मतदाता : 1,41,88,233
  • पुरुष मतदाता : 76,87,816
  • महिला मतदाता : 64,99,711
  • युवा मतदाता (18 से 19 वर्ष) : 2,42,414
  • दिव्यांग मतदाता : 63,227
  • थर्ड जेंडर मतदाता : 706
  • कुल प्रत्याशी : 535
  • महिला प्रत्याशी : 51
  • कुल इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) : 19,771 बैलट यूनिट व 15,904 कंट्रोल यूनिट
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट : 1,029
  • जोनल मजिस्ट्रेट : 156
  • स्टैटिक मजिस्ट्रेट : 123
  • माइक्रो आब्जर्वर : 1,583
  • जनरल आब्जर्वर : 38
  • व्यय प्रेक्षक : 10
  • पुलिस आब्जर्वर : 07
  • कुल मतदान कार्मिक : 71,671
  • मतदान कार्य में लगे हल्के वाहन : 3,126
  • मतदान कार्य में लगे भारी वाहन : 3,397
किसके कितने उम्मीदवार 
  • बसपा - 40
  • भाजपा - 32
  • सपा - 31
  • कांग्रेस - 09
  • रालोद - 21
  • सीपीआइ - 14
  • सीपीआइ (एम) - 06
  • एनसीपी - 05
  • पंजीकृत पार्टियों के प्रत्याशी - 238
  • निर्दल प्रत्याशी - 139

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.