Move to Jagran APP

Rajasthan Election Result 2018: 'चलो भाई EVM तो पास हो गई'....पढ़ें, मजेदार रिएक्शन

राजस्थान में रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। पढ़िए, राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम पर राजनेताओं से लेकर आम लोगों का रिएक्शन।

By Nancy BajpaiEdited By: Published: Tue, 11 Dec 2018 03:43 PM (IST)Updated: Tue, 11 Dec 2018 04:13 PM (IST)
Rajasthan Election Result 2018: 'चलो भाई EVM तो पास हो गई'....पढ़ें, मजेदार रिएक्शन
Rajasthan Election Result 2018: 'चलो भाई EVM तो पास हो गई'....पढ़ें, मजेदार रिएक्शन

नई दिल्ली, जेएनएन। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना पांचों राज्यों में मतगणना जारी है। थोड़ी देर में फाइनल रिजल्ट घोषित हो जाएगा। जहां राजस्थान में वसुंधरा राजे का किला ढहता दिख रहा है। वहीं, रुझानों की मानें तो छत्तीसगढ़ भी भाजपा के हाथों से फिसल गया है। उधर, मध्यप्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। तीन बड़े राज्यों के इन नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर भी चुटकियां ली जा रही हैं। नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं, तो कोई हार के कारणों पर बयानबाजी कर रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोगों को मजे लेने का मौका मिल गया है। सबसे पहले बात राजस्थान चुनाव पर आ रही प्रतिक्रियाओं की करते हैं।

loksabha election banner

राजस्थान चुनाव परिणाम पर राजनीतिक प्रतिक्रिया

तो क्या मंदिर, स्टैच्यू और नाम बदलने में पीछे रह गई भाजपा?
सवाल है क्या मंदिर, स्टैच्यू और नाम बदलने में भाजपा इतनी बिजी हो गई कि विकास का मुद्दा पीछे छूट गया। दरअसल, यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर कहा है, 'मैं जानता था कि हम राजस्थान और छत्तीसगढ़ हार जाएंगे, लेकिन मध्यप्रदेश के रुझानों से हैरान हूं। मुझे लगता है कि हम 2014 में पीएम मोदी द्वारा लिए विकास के संकल्प को भूल गए और राम मंदिर, स्टैच्यू के अलावा नाम बदलने पर फोकस हो गया।'

तस्वीर स्पष्ट होने पर गठबंधन पर बात करेंंगे
तीनों प्रमुख राज्यों में भाजपा के प्रदर्शन ने विपक्षी दलों को बोलने का मौका दे दिया है। सपा नेता रामगोपाल यादव भी भाजपा को निशाने पर लेने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा, 'भाजपा की गलत नीतियों ने देश को नष्ट कर दिया है और इसका नतीजा नजर आ रहा है। पूरी तस्वीर स्पष्ट होने के बाद गठबंधन की कोई भी बात पूरी की जाएगी।'

'मैं नहीं कहूंगा कि ये कांग्रेस की जीत हैं'
कांग्रेस भले ही राजस्थान में रुझानों को देखकर खुशी मना रही है, लेकिन शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है, 'मैं नहीं कहूंगा कि ये कांग्रेस की जीत है, बल्कि यह लोगों का गुस्सा है। आत्म मंथन की आवश्यकता है।' वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ करते हुए राउत ने कहा- ताजा नतीजों ने साबित किया है कि उन्हें 2014 वाला राहुल गांधी समझने की गलती न की जाए।

पूर्ण बहुमत की बनाएंगे सरकार : गहलोत
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने चुनाव परिणाम पर कहा है, 'हम पूर्ण बहुमत से राजस्थान में सरकार बना रहे हैं। जनादेश कांग्रेस के पक्ष में है। हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा, लेकिन इसके बावजूद हम कहना चाहेंगे कि अगर निर्दलीय उम्मीदवार और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियां हमारा समर्थन करना चाहती हैं, तो वे आगे आएं।'

'जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह...'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, 'जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह ...तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह...।'

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

जैसे-जैसे राजस्थान समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तस्वीर साफ होती जा रही है। वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर दिलचस्प कमेंट देखने को मिल रहे है। कुछ यूजर्स मजे ले रहे हैं, तो कई राजनीतिक दलों को नसीहत देने में भी पीेछे नहीं रहे। 

'चलो भाई EVM तो पास हो गई'

  • सोशल मीडिया पर एक यूजर ने EVM टेंपरिंग पर मजे लेते हुए कहा....चलो भाई EVM तो पास हो गई।
  • एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जनता सबको आयना दिखा देती है। लग रहा है BJP की सरकार तीनों राज्यों से जा रही है। वैसे लोकसभा चुनाव इनसे बिल्कुल अलग होने वाले हैं। ये राज्यों के चुनाव थे, तो लोकल मुद्दे रहे, अब लोकसभा चुनाव की बारी है। सत्तापक्ष अपने आप को खुशफहमी में नहीं रख सकता?'
  • एक यूजर ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'गाय माता खेत चर गईं...राजस्थान का रेत चर गई...छत्तीसगढ़ की राय चली गई...एमपी में हाय चली गई...बोलो तारारारारा'

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.