Move to Jagran APP

देर रात तक भी सभी 200 प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं कर पाई भाजपा

सबसे बड़ा पेंच सरकार के मंत्री युनूस खान के नाम को लेकर ही फंसा हुआ है। मुख्यमंत्री टिकट देने के लिए अड़ी हुई हैं जबकि संगठन इसके खिलाफ है।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 10:07 PM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 10:07 PM (IST)
देर रात तक भी सभी 200 प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं कर पाई भाजपा
देर रात तक भी सभी 200 प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं कर पाई भाजपा

जयपुर, नईदुनिया ब्यूरो। राजस्थान में भाजपा की सीटों को लेकर चल रही उलझन रविवार को भी पूरी तरह सुलझ नहीं पाई। सोमवार को नामांकन भरने की आखिरी तारीख है, लेकिन भाजपा रविवार देर रात तक 6 नामों की घोषणा नहीं कर पाई। रविवार दिन भर चली कवायद के बाद भी भाजपा देर रात तक बाकी बचे 30 में से 24 प्रत्याशियों के नाम ही घोषित कर पाई। रविवार को जारी प्रत्याशियों की चौथी सूची में केवल चार विधायकों को ही फिर से मौका दिया गया। सरकार के मंत्री युनूस खान को इस सूची में भी जगह नहीं मिल पाई।

loksabha election banner

6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान बाकी 

सूत्रों की मानें तो सबसे बड़ा पेंच युनूस खान के नाम को लेकर ही फंसा हुआ है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उन्हें टिकट देने के लिए अड़ी हुई हैं जबकि संगठन उन्हें टिकट नहीं देना चाहता। पार्टी ने पिछली सूची में मंत्री बाबूलाल वर्मा का टिकट काटा था, उन्हें चौथी सूची में सीट बदलकर बारां अटरू से मौका दे दिया गया है।

चौथी सूची में कांग्रेस से आए तीन नेताओं को दिया टिकट

इस सूची में कांग्रेस से भाजपा में आए तीन नेताओं को भी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। इनमें कांग्रेस सरकार के समय राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रही ममता शर्मा को पीपलदा से, कोटा से सांसद रहे इज्येराज सिंह की पत्नी कल्पना राजे को लाडपुरा से और जिला परिषद सदस्य रहे राजेंद्र भामू को झुंझुनूं से टिकट दिया गया है।

जयपुर की हॉट सीट मानी जा रही सांगानेर सीट से पार्टी ने जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी को प्रत्याशी बनाया है। विधानसभा में भाजपा के उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ और विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले भवानी सिंह राजावत का टिकट भी काटा गया है।

यह है प्रत्याशियों की सूची

- तारानगर से राकेश जांगिड़

- सरदारशहर से अशोक पींचा

- सुजानगढ़ से खेमाराम मेघवाल

- फतेहपुर से सुनीता जाखड़

- नवलगढ़ से बनवारी लाल सैनी

- लक्ष्मणगढ़ से दिनेश जोशी

- सांगानेर से अशोक लाहोटी

- अलवर ग्रामीण से रामकृष्ण मेघवाल

- राजगढ़ - लक्ष्मणगढ़ से विजय मीणा

- कामा से जवाहर सिंह बेगम

- टोडाभीम- रमेश मीणा

- महुआ से राजेंद्र मीणा

- दौसा से शंकर शर्मा

- गंगापुर सिटी से मानसिंह गुर्जर

- मकराना से रूपा राम जाट

- सुमेरपुर से जोराराम कुमावत

- वल्लभनगर से उदयलाल डांगी

- आसींद से जबर सिंह सांखला

- मांडलगढ़ से गोपाल खंडेलवाल

- हिंडोली से ओमेंद्र सिंह हाड़ा

- बारां अटरू से बाबूलाल वर्मा

- लाडपुरा से कल्पना राजे

- पीपलदा से ममता शर्मा

- झुंझुनूं से राजेंद्र भामू।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.