Move to Jagran APP

ये हैं मिजोरम के 40 विजयी उम्मीदवार, जानें किसने किसको हराया

मिजोरम की सभी विधानसभा सीटों के परिणाम आ गए हैं। जानिए कौन सी सीट पर किस उम्मीदवार की किस्मत चमकी है।

By Vineet SharanEdited By: Published: Tue, 11 Dec 2018 08:31 PM (IST)Updated: Tue, 11 Dec 2018 08:31 PM (IST)
ये हैं मिजोरम के 40 विजयी उम्मीदवार, जानें किसने किसको हराया
ये हैं मिजोरम के 40 विजयी उम्मीदवार, जानें किसने किसको हराया

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीतकर मजबूत बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं वर्ष 2013 की 31 सीटों के मुकाबले इस बार कांग्रेस को सिर्फ 5 सीटें मिल सकी हैं। यानी उसे 26 सीटों का भारी नुकसान हुआ है। भाजपा ने इतिहास रचते हुए पहली बार एक सीट पर जीत दर्ज की है।

loksabha election banner

वर्तमान मुख्यमंत्री ललथनहावला दो सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे थे। पर उन्होंने दोनों सीटें गंवा दी हैं। पूरी संभावना है कि एमएनएफ के मुखिया जोरम थांगा अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। आइये जानते हैं कि मिजोरम के इस चुनावी समर में कौन दिग्गज जीता और कौन हारा है।

विजयी उम्मीदवारों की सूची

AIZAWL-EAST-I     एमएनएफ के ज़ोरमथंगा ने निर्दलीय उम्मीदवार के सपदांगा को हराया है।    

AIZAWL-EAST-II     रॉबर्ट रोमाविया रोएटे ने निर्दलीय प्रत्याशी बी ललछनजोवा को शिकस्त दी है।    

AIZAWL-NORTH-I    निर्दलीय वनललहलना ने एमएनएफ के ललरिंगलियाना को करीबी मुकाबले में मात दी है।

AIZAWL-NORTH-II  निर्दलीय वनललथलाना ने एमएनएफ के ललतलांगजोवा खियांगते पर जीत दर्ज की है।

AIZAWL-NORTH-III  एमएनएफ के सी लालमुआनपुइआ ने कांग्रेस के लल थानज़ारा को पटखनी दी है।   

AIZAWL-SOUTH-I     निर्दलीय सी ललसाविवुंगा ने एमएनएफ प्रत्याशी के लिनथलिंगा को धूल चटा दी है।       

AIZAWL-SOUTH-II   निर्दलीय ललछुआनथंगा ने एमएनएफ के डेनगमिंगथांगा को हरा दिया है।       

AIZAWL-SOUTH-III  एमएनएफ के प्रत्याशी एफ ललननमाविया ने कांग्रेस के एस थांगा को हरा दिया।   

AIZAWL-WEST-I      निर्दलीय ललदुहोमा ने एमएनएफ के उम्मीदवार के सांगथुआमा को मात दी।   

AIZAWL-WEST-II     एमएनएफ के ललरुतकीमा ने कांग्रेस के डॉ. लालमालसॉमा घाका को लगभग तीन हजार वोटों के अंतर से मात दी।   

AIZAWL-WEST-III   निर्दलीय उम्मीदवार वी एल जयथानजामा ने एमएनएफ के वनललजावमा को लगभग 900 वोटों से हरा दिया।

CHALFILH     एमएनएफ के ललरिनलिएना साइलो ने कड़ी टक्कर दे रहे निर्दलिय प्रत्याशी एफ रुअलहेलिया को करीब एक हजार मतों के अंतर से हरा दिया।   

CHAMPHAI-NORTH     एमएनके डॉ जेड आर थिअमसांगा ने 6057 वोट पाकर जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस के टी टी जोथनसांगा को हरा दिया।        

CHAMPHAI-SOUTH     एमएनएफ के टीजे लालननथलुंगा ने कांग्रेस के वर्तमान मुख्यमंत्री ललथनहवला को शिकस्त दी।       

DAMPA                        एमएनएफ के लालरिंटलुआंगा- सायलो ने कांग्रेसी नेता ललरोबिआका को पटखनी दी।   

EAST-TUIPUI     एमएनएफ के रमथानमाविआ ने निर्दलीय प्रत्याशी सी ललतनपुइया को मात दी।   

HACHHEK     कांग्रेसी दिग्गज नेता ललिरिंदिका राल्ते ने एमएनएफ के ललरिनेंगा सायलो को लगभग 400 वोटों के अंतर से हराया।

HRANGTURZO     एमएनएफ के ललचामलीअना ने कांग्रेस के वानलालवमपुई चवांगथु को लगभग 700 वोटों के अंतर से हरा दिया।     

KOLASIB     एमएनएफ प्रत्याशी के ललरिनलियाना ने निर्दलीय प्रत्याशी ललफमकिमा को लगभग 300 वोटों के अंतर से मात दी।   

LAWNGTLAI-EAST     एमएनएफ के एच बिअकजावा ने कांग्रेसी नेता एच जोथांगलिना को करीब 1100 वोटों के अंतर से मात दी।

LAWNGTLAI-WEST     कांग्रेस के सी नगुनलिअनचुंगा ने एमएनएफ के सी रामहलुना को शिकस्त दी।    

LENGTENG     एमएनएफ नेता एल थांगमाविया कांग्रेस के एच रोहलुना को करीब 1800 वोटों के अंतर से हरा दिया।   

LUNGLEI-EAST     एमएनएफ के लावमावमा तोछावंग ने निर्दलीय ललरिनपुई को शिकस्त दी।    

LUNGLEI-NORTH    एमएनएफ वनललथानपुइआ विजयी रहे। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी वी मलस्वामतलुअंगा को करीब 400 वोटों के अंतर से हराया।    

LUNGLEI-SOUTH     एमएनएफ प्रत्याशी के पाछुअंगा ने कांग्रेस के आर ललनुनथारा को करीब तीन हजार वोटों के अंतर से हरा दिया।

LUNGLEI-WEST     एमएनएफ के सी ललरिनसांगा और कांग्रेस के चालरोसंगा रालते के बीच कड़ी टक्कर हुई। एमएनएफ प्रस्याशी मात्र 77 वोटों से जीते।

MAMIT     एमएनएफ प्रस्याशी एच ललज़िरलियाना ने कांग्रेस प्रत्याशी जॉन रॉटलुआंगलिएना को हरा दिया।        

PALAK     कांग्रेस के केटी रोकहाव ने एमएनएफ के एम चाकहु को मात दी।    

SAIHA     एमएनएफ के डॉ के बेछुआ ने कांग्रेस के ए हिअतो को मात दी।   

SERCHHIP निर्दलीय ललदुहोमा ने कांग्रेसी मुख्यमंत्री लल थनहलवा को हरा दिया।   

SERLUI     एमएनएफ के ललरिनसांगा राल्ते कांग्रेस के ललमछुआना को करीब 900 वोटों के अंतर से हराया।   

SOUTH TUIPUI     एमएनएफ के डॉ आर ललथांगलिअना ने कांग्रेस के जॉन सिअमकुंगा को मात दी।    

TAWI     एमएनएफ के आर ललज़िरलिआना ने निर्दलीय आर ललथातलुआंगा को पटखनी दी।

THORANG कांग्रेस के दिग्गज नेता जोदिनथलुंगा रालते ने एमएनएफ के आर रोहमिंगलिअना को हरा दिया।    

TUICHANG एमएनएफ के थावनलुइया ने निर्दलीय डब्ल्यू छुअनावमा को हराया।

TUICHAWNG भाजपा के बुद्ध धन चकमा ने एमएनएफ के रसिक मोहन चकमा को करीब 1800 मतों के अंतर से हराया।   

TUIKUM     एमएनएफ के ललरिनावमा ने कांग्रेस के सांगजेला थलाऊ को हरा दिया।    

TUIRIAL निर्दलीय एंड्रयू एच थांगलियाना ने एमएनएफ के साइलोथांगा सायलो को हरा दिया।

TUIVAWL एमएनएफ के ललछुनदामा राल्टे ने कांग्रेस के आर एल पिअनमाविया को मात्र 3 वोटों के अंतर से हरा दिया।    

WEST-TUIPUI कांग्रेस के निहार कांति चकमा ने भाजपा के किना राजन चकमा को हराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.