फलटन विधानसभा क्षेत्र महाराष्ट्र के 288 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। यह विधानसभा सीट सतारा जिले के अंतर्गत आती है और यह क्षेत्र माधा लोकसभा क्षेत्र में है। 2014 और 2009 में यहां से एनसीपी नेता दीपक प्रह्लाद चव्हाण विधायक चुने गए। 1999 और 2004 का चुनाव भी एनसीपी ने ही जीता था। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2014 में फलटन विधानसभा क्षेत्र में 160122 पुरुष मतदाता, 146082 महिला मतदाता और 306204 कुल मतदाता थे। फलटन से मुंबई के बीच की दूरी 256 किलोमीटर है।