कर्माला विधानसभा क्षेत्र महाराष्ट्र के 288 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। यह विधानसभा सीट सोलापुर जिले के अंतर्गत आती है और यह क्षेत्र माधा लोकसभा क्षेत्र में है। 2014 में यहां से शिवसेना के नाराय़ण पाटिल चुनाव जीते थे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2014 में कर्माला विधानसभा क्षेत्र में 149769 पुरुष मतदाता, 129991 महिला मतदाता और 279760 कुल मतदाता थे। भौगोलिक स्थिति देखें तो यहां से मुंबई की दूरी 309 किलोमीटर है।