भोपाल, नईदुनिया स्टेट ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वयोवृद्ध नेता बाबूलाल गौर ने कहा है कि उनकी पुत्रवधु कृष्णा गौर को भाजपा का टिकट दिलवाने में कांग्रेस ने बड़ी मदद की। यह खुलासा उन्होंने विधायक एवं भोपाल उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ अकील से मुलाकात के दौरान किया।
मतदान के बाद अकील सौजन्य मुलाकात के लिए गौर के निवास पर पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान गौर ने यह भी कहा कि भाजपा ने पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया और सरताज सिंह को टिकट न देकर अपना बहुत नुकसान करा लिया। हमदर्दी का वोट अलग ही रहता है। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक चुनावी चर्चा होती रही। इस दौरान अकील ने गौर से यह भी कहा कि आप नहीं आए हमारी पार्टी में, आ जाते तो आपको टिकट मिल जाता। इस पर गौर ने कहा कि बहू को टिकट दिलवाने में आपकी पार्टी ने बड़ी मदद की। बाद में मीडिया से चर्चा के दौरान अकील ने कहा कि वह गौर का आशीर्वाद लेने आए थे।
Posted By: Rahul.vavikar
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप