Move to Jagran APP

Madhya Pradesh Assembly Election: जानिए प्रमुख सीटों पर शाम 6 बजे तक का मत प्रतिशत

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 230 सीटों पर वोटिंग हुई। इस दौरान मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया।

By Arvind DubeyEdited By: Published: Wed, 28 Nov 2018 11:51 AM (IST)Updated: Wed, 28 Nov 2018 11:51 AM (IST)
Madhya Pradesh Assembly Election: जानिए प्रमुख सीटों पर शाम 6 बजे तक का मत प्रतिशत
Madhya Pradesh Assembly Election: जानिए प्रमुख सीटों पर शाम 6 बजे तक का मत प्रतिशत

मल्टीमीडिया डेस्क। मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए बुधवार को मतदान हुआ। मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया। कहीं-कहीं ईवीएम की खराबी का मामला सामने आया। इसके बावजूद मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गई। जानिए अपने विधानसभा क्षेत्र का मतप्रतिशत - 

loksabha election banner

सुबह 9 बजे तक

मध्य प्रदेश में 6 फीसदी से ज्यादा वोटिंग।  बुरहानपुर में सुबह 9 बजे तक 11% वोटिंग की गई। देवास जिले में शुरुआती एक घण्टे में 7 से 8 प्रतिशत मतदान हुआ। 

सुबह 10 बजे तक

रायसेन जिले की सांची सीट पर 5 प्रतिशत मतदान, जबकि सिलवानी में 3 फीसद ही वोट पड़े हैं। वहीं भोजपुर और उदयपुरा में अब तक 4-4 फीसद मतदान हुआ है।  

इंदौर जिले में पहले दो घंटे में 12 % मतदान हुआ है। इसके अलावा देवास में सुबह दस बजे तक 16 फीसद मतदान की खबर आ रही है। यहां 18 फीसद पुरुषों और 14 फीसद महिलाओं ने वोट डाला है।

पेटलावद विधानसभा में 10 बजे तक 12 परसेंट मतदान हुआ, जिसमें 7 प्रतिशत महिला एवं पांच प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाला। थांदला विधानसभा में 12.5% मतदान हुआ, जिसमें 8% महिलाओं वहीं 4.5 पुरुषों ने वोट डाला। झाबुआ विधानसभा में सुबह दस बजे 10% मतदान हुआ, जिसमें 6% महिला एवं 4% पुरुषों ने अपने मताधिकार इस्तेमाल किया।  

सुबह 11 बजे तक

शहडोल के ब्यौहारी विधानसभा में 15.3, जयसिंह नगर विधानसभा में 15.25 तथा जैतपुर विधानसभा 19.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

सतना में 19.9 फीसदी, लांजी में 8.58 फीसदी, छिंदवाड़ा में 15 फीसदी, दमोह में 7 फीसदी, मुलताई में 10 फीसदी, होशंगाबाद में 8 फीसदी, नेपानगर में 12.5 फीसदी, छतरपुर में 21 फीसदी, झाबुआ जिला में 12 फीसदी और  अशोकनगर में 8 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।  भोपाल में सुबह 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ। 

शाम 4 बजे तक का हाल

रतलाम जिले में शाम 4 बजे तक 75. 51 प्रतिशत मतदान हुआ । अधिकृत जानकारी के अनुसार रतलाम नगर सीट पर 67.15, रतलाम ग्रामीण सीट पर 78.63 , सैलाना सीट पर 78. 35, जावरा सीट पर 76.48 और आलोट सीट पर 77 . 36 प्रतिशत मतदान हुआ।

इंदौर संभाग की सीटों में देपालपुर में 74%, इंदौर-1 में 62%, इंदौर-2 में 62%, इंदौर-3 में 58%, इंदौर-4 में 62%, इंदौर-5में 63%, महू में 62%, राऊ में 60% और सांवेर में 70% फीसदी वोटिंग हुई।

वहीं कालापीपल में 78%, शाजापुर में 79 % और शुजालपुर 76% वोटिंग हुई।

शाम 6 बजे तक का अपडेट

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयुक्त केएल कांताराव ने बताया कि शाम 6 बजे तक 74.61 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि यह आंकड़ा फाइनल नहीं है, क्योंकि यह आंकड़ा लगातार अपडेट हो रहा है।

उनके मुताबिक, बालाघाट जिले की बैहर सीट पर 78 फीसदी, लांजी सीट पर 79 फीसदी और परसवाडा में 80 फीसदी वोटिंग हुई है।

मंदसौर जिले की चारों विधानसभा पर मतदान की स्थिति इस प्रकार रही। मंदसौर 72.29%, मल्हारगढ़ 84.71%, सुवासरा  80.57%, गरोठ 78.35%

रतलाम ग्रामीण 83.77%, रतलाम शहर 71.7%, सैलाना 85.5%, जावरा 82.8%, आलोट 81.5%

कटनी जिले की मतदान जानकारी: औसत 69.68 प्रतिशत मतदान, बडवारा 63%, विजय राघवगढ़ 75%, मुडवारा 72%, बहोरी बंद 67%


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.