Move to Jagran APP

Kamalnath Cabinet: मप्र में 28 मंत्री लेंगे शपथ, नई कारें पहुंची राजभवन

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल गठन के लिए पिछले 5 दिनों से जारी मंथन मंगलवार सुबह समाप्त हो गया।

By Prashant PandeyEdited By: Published: Tue, 25 Dec 2018 12:17 PM (IST)Updated: Tue, 25 Dec 2018 01:34 PM (IST)
Kamalnath Cabinet: मप्र में 28 मंत्री लेंगे शपथ, नई कारें पहुंची राजभवन
Kamalnath Cabinet: मप्र में 28 मंत्री लेंगे शपथ, नई कारें पहुंची राजभवन

भोपाल। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल गठन के लिए पिछले 5 दिनों से जारी मंथन मंगलवार सुबह समाप्त हो गया। कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों के नामों पर मुंहर लगा दी इसके बाद सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तन्खा राजकीय विमान से भोपाल पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल छत्तीसगढ़ में शपथ दिलवाकर भोपाल पहुंच गई हैं।

loksabha election banner

लाखन सिंह यादव मंत्री पद की शपथ लेने के लिए राज भवन पहुंच गए हैं। यादव ने कहा कि 15 साल में भाजपा ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। हम जनता की सरकार के रूप में काम करेंगे। लाखन सिंह ने बताया कि 28 मंत्री शपथ लेंगे। कार्यक्रम के मंच पर 30 कुर्सियां रखी गई हैं, इसमें दो बैठकर साइन करने के लिए है। यानी कुल 28 मंत्री शपथ लेंगे। 

स्टेट गैरेज ने 30 मंत्रियों के लिए कार तैयार करके रखी हैं, यह सभी गाड़ियां राजभवन परिसर में ही खड़ी रहेंगी, मौके पर ही मंत्रियों को वाहनों का आवंटन किया जाएगा। वहीं मंत्रियों को इस बार एक-एक करके शपथ दिलाई जाएगी।  

शपथ ग्रहण समारोह में आने वाली भीड़ को देखते हुए राजभवन में आने-जाने वाहनों पर रोक लगाई गई है। वाहन अंदर जाएंगे और आमंत्रितगणों को छोड़कर बाहर आ जाएंगे। पहली बार राजभवन के बाहर मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के ग्राउंड में शपथ ग्रहण के लाइव प्रसारण के लिए एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है। मंत्री बनने वालों के समर्थक यहां बैठकर कार्यक्रम देख सकेंगे। अरुण यादव, विजय लक्ष्मी साधौ के घर समर्थकों का जमावड़ा लगा है। अरुण यादव के घर विधायक सचिन यादव और रवि जोशी रहे।

सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ सरकार में जिन मंत्रियों को लिया जा रहा है, उनमें डॉ. गोविंद सिंह, आरिफ अकील, केपी सिंह, बिसाहूलाल सिंह, बृजेंद्र सिंह राठौर, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, राजवर्द्धन सिंह, लाखन सिंह यादव, कमलेश्वर पटेल, हिना कांवरे, झूमा सोलंकी, लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, दीपक सक्सेना, हुकुमसिंह कराड़ा, सज्जन सिंह वर्मा, लक्ष्मण सिंह या जयवर्द्धन सिंह के नाम प्रमुखता से सामने आए हैं।

हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के लिए चर्चा में चल रहे नामों में डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और एनपी प्रजापति में से जिसे भी स्पीकर चुना जाता है तो अन्य को मंत्रिमंडल में लिए जाने की संभावना है। दो निर्दलीय प्रत्याशियों प्रदीप जायसवाल और ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा भैया को मंत्रिमंडल में लिए जाने का नाथ पहले ही संकेत दे चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.