Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री शिवराज ने सीप अंबर सिंचाई परियोजना फेस-2 का किया भूमिपूजन, बोले- बदलेगी किसानों की स्थिति

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 09:30 PM (IST)

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीहोर जिला के ग्राम मंडी में सीप अंबर सिंचाई परियोजना के दूसरे चरण का भूमिपूजन किया। उन्होंने प्रदेश की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सवा साल सरकार में रहने के बावजूद कमलनाथ ने विकास का कोई काम नहीं कराया। वो (कांग्रेस) आते हैं तो विकास के सारे काम ठप हो जाते हैं।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो: @CMMadhyaPradesh)

    भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को सीहोर जिला के ग्राम मंडी में सीप अंबर सिंचाई परियोजना के दूसरे चरण का भूमिपूजन किया। बता दें कि सीप अंबर सिंचाई परियोजना पूरी होने से 26 ग्रामों की 13,457 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ, CM शिवराज ने दी ये बड़ी सौगात

    10 विकासकार्यों का भूमिपूजन

    इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कहते हुए खुशी है कि आज 232.49 करोड़ रुपये लागत वाले 10 विकासकार्यों का भूमिपूजन किया गया जिसमें 190.11 करोड़ रुपये लागत की सीप अंबर सिंचाई परियोजना शामिल है। इस परियोजना के माध्यम से 26 गांव की लगभग 40,000 एकड़ में सिंचाई क्षमता विकसित की जाएगी।

    मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पहले हम छोटे-छोटे कामों के लिए तरस जाते थे, लेकिन आपने मुझे आशीर्वाद और ताकत दी। जिसका उपयोग मैंने आपकी जिंदगी बदलने के लिए किया। पीने का पानी, सिंचाई का पानी, सड़कों का जाल बिछाने में हमने कोई कमी नहीं छोड़ी।

    कांग्रेस पर बरसे CM शिवराज

    मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सवा साल सरकार में रहने के बावजूद कमलनाथ ने विकास का कोई काम नहीं कराया। वो (कांग्रेस) आते हैं तो विकास के सारे काम ठप हो जाते हैं। उस वक्त सिर्फ एक ही बात कहते थे कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, लेकिन मैं नर्मदा जी के तट पर मंडी में खड़े होकर कह रहा हूं कि मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

    यह भी पढ़ें: महाकाल की नगरी में मुख्यमंत्री शिवराज ने बंपर नौकरियों का किया वादा, अगले साल निकलेंगी एक लाख भर्तियां

    क्या कुछ बोले CM शिवराज?

    इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए कहा कि हमने किसान भाइयों को जीरो फीसद ब्याज पर कर्ज से लेकर अनेकों सौगातें दी हैं। डिफाल्‍टर किसानों का 2200 करोड़ रुपये से अधिक का ब्‍याज माफ कर हमने उनकी ब्‍याज की गठरी उतारने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सिंचाई तो सबसे बड़ी क्रांति है और यह हमारी स्थिति बदल देगी।