Move to Jagran APP

Loksabha Election 2019 : इस बार चुनाव चिह्न माउस, लैपटॉप और रोबोट पर भी पड़ेगा वोट

निर्वाचन आयोग ने इस बार मुक्त चुनाव चिह्नों की संख्या दोगुनी कर दी है। ऐसे में पहली बार प्रत्याशी कंप्यूटर लैपटाप कंप्यूटर माउस पेन ड्राइव टीवी रिमोट पर भी वोट मांगते दिखेंगे।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Mon, 25 Mar 2019 05:07 PM (IST)Updated: Mon, 25 Mar 2019 05:56 PM (IST)
Loksabha Election 2019  : इस बार चुनाव चिह्न माउस, लैपटॉप और रोबोट पर भी पड़ेगा वोट
Loksabha Election 2019 : इस बार चुनाव चिह्न माउस, लैपटॉप और रोबोट पर भी पड़ेगा वोट

लखनऊ [अजय जायसवाल]। देश में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पार्टियों के अलावा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दलों में इजाफे के साथ ही चुनाव लडऩे वालों की फौज भी बढ़ती जा रही है। आयोग ने पिछले लोकसभा चुनाव से अबकी फ्री सिंबल की संख्या भी दोगुने से अधिक कर दी है।

loksabha election banner

पिछले चुनाव में जहां आयोग में रजिस्ट्रीकृत अमान्यताप्राप्त राजनीतिक पार्टियां 1837 थीं, वहीं मुक्त चुनाव चिह्न 87 ही थे लेकिन, पांच वर्ष के दौरान पार्टियां बढ़कर 2301 हो गईं तो आयोग ने चुनाव में किस्मत आजमाने वालों के लिए 199 मुक्त प्रतीक चिह्न (फ्री सिंबल) भी तय किए हैं। इनमें कई ऐसी वस्तुएं हैं, जिनका बड़े पैमाने पर इक्कसवीं सदी में ही इस्तेमाल शुरू हुआ है।

चूंकि चुनाव चिह्न के आधार पर ही जनता से वोट हासिल करने की व्यवस्था है, इसलिए 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के पास उन वस्तुओं के सिंबल को चुनने के भी कहीं अधिक विकल्प होंगे, जिन्हें खासतौर से युवा वर्ग द्वारा धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। मसलन, कंप्यूटर, लैपटॉप, माउस, पेन ड्राइव, टीवी रिमोट, सीसीटीवी, वैक्यूम क्लीनर, रोबोट जैसे सिंबल के दम पर भी प्रत्याशी अबकी मतदाताओं को रिझा सकेंगे।

और भी हैं नए सिंबल

इस बार घोषित कुल 199 में 100 से अधिक नए चुनाव चिह्न हैैं। इनमें प्रमुख रूप से लेडी पर्स, स्टंप्स, सेब, लूडो, हेलीकाप्टर, ब्रेड टोस्टर, कान की बालियां, फुटबॉल, हाथ गाड़ी, रेत घड़ी, केतली, फुटबॉल खिलाड़ी, रबर की मुहर, पानी का जहाज, सितार, शटर, सोफा, स्विच बोर्ड, भाला फेंक, स्पैनर, ट्यूब लाइट, चिमटा, किचन सिंक, पानी की टंकी, सूप, कटहल, अदरक, गन्ना किसान, तुरहा बजाता आदमी, मोतियों का हार, चूडिय़ां, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्किट, ईंट, शिमला मिर्च आदि प्रमुख हैं।

इसके अलावा जंजीर, चिमनी, क्रेन, ड्रिल मशीन, डंबल्स, एक्सटेंशन बोर्ड, फव्वारा, उपहार, ग्र्रामोफोन, हेडफोन, कुंडी, लाइटर, लंच बाक्स, माचिस की डिब्बी, माईक, नूडल्स कटोरा, कड़ाही, पैंट, मूंगफली, पेंसिल डिब्बा, पेंडुलम, पेट्रोल पंप, अनानास, करनी, पंचिंग मशीन, रोड रोलर, रूम कूलर, रूम हीटर, साबुनदानी, जुराबें, स्टैपलर, टीलर, टॉफियां, टूथपेस्ट, ट्रैक्टर चलाता किसान, ट्रे, त्रिभुज, ट्रक, टाईप मशीन, टायर, दीवार खूंटी, बटुआ, अखरोट, कुआं, हाथ रेहड़ी तथा ऊन व सिलाई आदि मुक्त प्रतीक चिह्न हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.