Move to Jagran APP

Loksabha Election 2019 : इटावा में अपना सांसद चुनने के लिए बूथ पर पहुंचे 56.46 फीसद मतदाता

इटावा लोकसभा क्षेत्र में कई बूथों पर ईवीएम खराब होने से दो से ढाई घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ कई मतदाता मायूस होकर लौट भी गए।

By AbhishekEdited By: Published: Mon, 29 Apr 2019 12:27 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2019 08:39 PM (IST)
Loksabha Election 2019 : इटावा में अपना सांसद चुनने के लिए बूथ पर पहुंचे 56.46 फीसद मतदाता
Loksabha Election 2019 : इटावा में अपना सांसद चुनने के लिए बूथ पर पहुंचे 56.46 फीसद मतदाता

इटावा, जेएनएन। इटावा लोकसभा क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां शुरुआती दो घंटे में नौ फीसद मतदान सूरज संग चढ़ता हुआ चार घंटे में बीस फीसद तक पहुंच चुका था, एक बजे तक 33.5 प्रतिशत मतदान, दोपहर तीन बजे तक 45.32 फीसद मतदान हो चुका। हालांकि शुरुआती दौर में कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने से रफ्तार को ब्रेक लगा। बाद में ईवीएम सुधार कर या फिर बदलकर मतदान शुरू कराया गया। शाम पांच बजे तक  53.43 फीसद वोटिंग हो  हुई। शाम छह बजे मतदान खत्म होने पर 56.46 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद कर दिया। पिछली बार से तुलना की जाए तो इस बार एक फीसद अधिक मतदान हुआ। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 55.03 फीसद मतदान हुआ था। 

loksabha election banner

इटावा लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20.18 फीसद वोट पड़ चुके थे। इसमें इटावा में 21.18, भरथना विधानसभा में 17 फीसद, औरेया में 17.8 फीसद और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 18.4 फीसद वोटिंग हो चुकी है। हालांकि इटावा और भरथना विधानसभा क्षेत्र में शुरुआती दो घंटे में 9 फीसद मतदान हुआ। इन दो घंटों में कुछ बूथों से ईवीएम की खराबी की शिकायतें आईं। यहां डेढ़ से दो घंटे की देरी से मतदान की शुरुआत हो सकी, कहीं ढाई घंटे यानी साढ़े नौ बजे के बाद भी मतदान नहीं शुरू हो पाया था। ऐसे में निराश होकर कई मतदाता लौट गये। एक बजे तक 33.5 प्रतिशत मतदान, दोहपर तीन बजे 45.32 फीसद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं, जिसमें इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र में 48.13 प्रतिशत, भरथाना में 46, सिकंदरा में 46, दिबियापुर में 44.82, औरैया में 42.86 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी। 


धीरे-धीरे मतदान करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने निकले वोटरों ने शाम पांच बजे तक 53.43 फीसद मतदान किया। इसमें इटावा सदर विधानसभा में 55.60, भरथाना में 52, दिबियापुर में 54.53, औरैया में 50.05, सिकंदरा में 55 फीसद वोट पड़े हैं। इटावा विधानसभा के चितभवन मतदान केंद्र पर दो घंटे, इस्लामिया इंटर कालेज के बूथ संख्या 221 पर दो घंटे, सुल्तानपुर कला बूथ पर दो घंटे देरी से मतदान शुरू हो सका। भरथना विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय गढ़ैया चकरनगर में 8.50 बजे से मतदान शुरू हो सका। असदपुर में साढ़े 9 बजे तक मतदान की शुरुआत नहीं हो सकी थी। जनता विद्यालय इंटर कालेज आंबेडकर नगर बकेवर के बूथ संख्या 221 पर दो घंटे देरी से मतदान शुरू हो सका।

औरैया में अधिकांश मतदान केंद्रों पर 15 मिनट पहले ही मतदाता पहुंच गये थे। शुरुआती दो घंटों में मतदान केंद्रों पर लाइनें देखी गयीं। दिन चढऩे के साथ मतदान केंद्रों पर धूप का असर नजर आने लगा। बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचाई गयी मतदाता पर्ची से मतदाताओं ने मतदान करने को लेकर काफी सहजता महसूस की। ईवीएम के साथ पहली बार जोड़ी गयी वीवीपैट का मतदाताओं में आकर्षण रहा। हालांकि कुछ जगहों पर वीवीपैट बंद होने से वोटरों को मायूसी हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.