Move to Jagran APP

Bengal Lok Sabha Elections 2019: बंगाल में पांच बजे तक 79.93 फीसद मतदान

Bengal Lok Sabha Elections 2019. छठे चरण में बंगाल में आठ सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ।

By Sachin MishraEdited By: Published: Sun, 12 May 2019 07:39 AM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 05:46 PM (IST)
Bengal Lok Sabha Elections 2019: बंगाल में पांच बजे तक 79.93 फीसद मतदान
Bengal Lok Sabha Elections 2019: बंगाल में पांच बजे तक 79.93 फीसद मतदान

कोलकाता, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में बंगाल में जंगलमहल समेत आठ सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। शाम चार बजे तक 70.51 फीसद मतदान हुआ है। तीन बजे तक 70.31 फीसद मतदान हुआ है। एक बजे तक 55.58 फीसद मतदान हुआ है। 12 बजे तक 38.26 फीसद मतदान हुआ है। 11 बजे तक 37.97 फीसद मतदान हुआ। दस बजे तक 17.44 फीसद मतदान हुआ। इससे पहले नौ बजे तक 16.66 फीसद मतदान हुआ। 

loksabha election banner

मोहनपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का घेराव
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का रविवार को मतदान के दौरान मोहनपुर में टीएमसी समर्थकों ने घेराव कर लिया। भाजपा नेताओं ने बदसलूकी का आरोप लगाया। जिला भाजपा अध्यक्ष समित दास ने कहा कि रविवार को मतदान के दौरान दांतन और नारायणगढ़ में बड़े पैमाने पर बूथ कैप्चरिंग और बोगस मतदान हुआ। इसकी शिकायत पर घोष दांतन विधानसभा क्षेत्र स्थित मोहनपुर पहुंचे थे। उस दौरान टीएमसी समर्थकों ने उनका घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा समर्थकों की चेतावनी के बाद प्रदर्शनकारी चले गए।

सीईओ से मिले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 
इस बीच, पश्चिम बंगाल के सीईओ से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि चुनावों से 48 घंटे पहले बाहरी लोगों को एलएस निर्वाचन क्षेत्रों में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। हमारे उम्मीदवार भारती घोष की कार को रोका गया। इस मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

कोलकाता एयरपोर्ट पर रोकी गई मुकुल राय की कार
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय की कार को रोक गया। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने राय की गाड़ी की तलाशी लेने की कोशिश की।

महिला वोटरों को पीटने का आरोप
पुरुलिया के बलरामपुर में अर्धसैनिक बल के जवानों पर लगा महिला वोटरों को पीटने का आरोप l घटना के विरोध में मतदान रोक दिया गया l बाद में जवानों द्वारा माफी मांगने के बाद मतदान शुरू हो सका l

भाजपा व टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई
टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित धांधली पर बांकुरा में मतदान केंद्र संख्या 254 पर भाजपा कार्यकर्ताओं और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई।

भाजपा उम्मीदवार भारती घोष के साथ धक्कामुक्की 
घाटाल के केशपुर अंतर्गत चंद्रखाली में केंद्रीय वाहिनी के बावजूद भाजपा उम्मीदवार भारती घोष के साथ धक्कामुक्की की खबर है। भारती के चुनाव एजेंट के साथ मारपीट की भी सूचना है। टीएमसी पर आरोप है। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस व जवान रवाना हुए। 

रिपोर्ट तलब
इस मामले में संज्ञान लेते हुए राज्य में मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने जिला निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट तलब किया है। इसके साथ ही यहां अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजने का निर्देश चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया है। 

पीठासीन अधिकारी को हटाया
भारती घोष के मतदान केंद्र के भीतर घुसकर वीडियोग्राफी करने पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने वहां के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया है। इसके साथ ही काफिले पर पथराव को लेकर विस्तृत रिपोर्ट डीइओ से तलब की गई है। चुनाव आयोग ने मौके पर सुरक्षा को लेकर अधिक मुस्तैदी बढ़ाने का निर्देश दिया है।

तमलुक के सूताहाटा ब्लॉक स्थित बूथ संख्या 63 ऊद्धवमाल में भाजपा पर ईवीएम तोड़ने का आरोप है। 

हल्दिया में माकपा उम्मीदवार के घर पर हमला
पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कांथी के माकपा उम्मीदवार परितोष पटनायक के हल्दिया स्थित मकान पर हमला और तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि शनिवार की रात उनके हल्दिया स्थित मकान में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। वारदात में आल्मारी में रखे करीब एक लाख रुपये नकदी और स्वर्णाभूषण भी हमलावरों द्वारा लूट लिए जाने का दावा भुक्तभोगी ने किया है। माकपा उम्मीदवार परितोष पटनायक ने कहा कि शनिवार को घर में किसी के नहीं रहने का फायदा उठाते हुए हमलावरों ने उनके नगरपालिका भवन के पिछवाड़े सुकांतनगर में स्थित मकान में इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि भवानीपुर थाने की ओर से इस तरह की शिकायत न मिलने की बात कही गई।

इस बीच, मतदान शुरू होने के साथ कुछ जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है। पूर्व मेदिनीपुर में पटाशपुर अंतर्गत  ब्रजकिशोरपुर हाई बूथ में वीवीपैट में खराबी की खबर है। उधर, कांथी में  शनिवार शाम से ही हिंसा देखने को मिल रहा है। यहां दो लोगों को गोली लगी है, जिसे लेकर भाजपा और तृणमूल एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं।

जानें, कहां कितना हुआ मतदान

तीन बजे तक औसत 70.31 फीसद मतदान हुआ है।

तमलुक- 73.51 फीसद

कांथी-69.79 फीसद

घटाल- 71.45 फीसद

झाड़ग्राम -69.84  फीसद

मेदिनीपुर- 67.56 फीसद

पुरुलिया- 70.48 फीसद

बांकुड़ा- 68.02 फीसद

विष्णुपुर -71.79 फीसद

एक बजे तक 55.58 फीसद मतदान

तमलुक- 59.07 फीसद

कांथी-57.09 फीसद

घटाल- 54.95 फीसद

झाड़ग्राम -58.21  फीसद

मेदिनीपुर- 53.02 फीसद

पुरुलिया- 56.60 फीसद

बांकुड़ा- 52.82 फीसद

विष्णुपुर -52.84 फीसद

11 बजे तक 37.97 फीसद मतदान 

तमलुक- 41.20 फीसद

कांथी-37.53 फीसद

घटाल- 39.41 फीसद

झाड़ग्राम -41.87  फीसद

मेदिनीपुर- 37.42 फीसद

पुरुलिया- 35.78 फीसद

बांकुड़ा- 33.07 फीसद

विष्णुपुर -37.50 फीसद

नौ बजे तक 16.66 फीसद मतदान

तमलुक- 20.73 फीसद

कांथी-12.05 फीसद

घटाल- 18.50 फीसद

झाड़ग्राम -18.49  फीसद

मेदिनीपुर- 16.05 फीसद

पुरुलिया- 16.92फीसद

बांकुड़ा- 11.62 फीसद

विष्णुपुर -18.89 फीसद

(स्रोत:  सीइओ कार्यालय, पश्चिम बंगाल)

बैरकपुर व आरामबाग के दो बूथों पर पुनर्मतदान

बैरकपुर व आरामबाग (एससी) सीटों के दो बूथों पर रविवार को फिर से मतदान हुआ। बैरकपुर के बीजपुर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 116- कांचरापाड़ा उद्बोधिनी माध्यमिक विद्यालय और आरामबाग के तारकेश्वर में बूथ नंबर 110- लश्करपुर नेताजी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर वोट पड़ेंगे। यहां पांचवें चरण में मतदान हुआ था। गड़बड़ी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग पुनर्मतदान करा रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.