Move to Jagran APP

Video: Bengal Lok Sabha Elections 2019: बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच पांच बजे तक 76.44 फीसद मतदान

Lok Sabha Elections 2019 चौथे चरण में दक्षिण बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हुआ।

By Sachin MishraEdited By: Published: Mon, 29 Apr 2019 07:43 AM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2019 06:06 PM (IST)
Video: Bengal Lok Sabha Elections 2019: बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच पांच बजे तक 76.44 फीसद मतदान
Video: Bengal Lok Sabha Elections 2019: बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच पांच बजे तक 76.44 फीसद मतदान

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत पांच जिलों में आठ सीटों के लिए मतदान हुआ। सुबह से ही सूरज की तपिश और उमस बेहाल कर रही है। बावजूद इसके मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा।विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। बंगाल में शाम पांच बजे तक 76.44 फीसद मतदान हुआ। अपरान्ह तीन बजे तक 66.46 फीसद मतदान हुआ।एक बजे तक 52.37 फीसद मतदान हुआ। इससे पहले 11 बजे तक  34.71 फीसद मतदान हुआ है। सुबह बजे तक प्रदेश में 16.90 फीसद मतदान हुआ। 

loksabha election banner

बाराबनी के काशीडांगा स्थित बूथ संख्या 199 में ड्यूटी पर तैनात पारा मिलेट्री फोर्स को धक्का देकर घुसने,प्रिसाइडिंग आफिसर को धमकी देने पर भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो, बाबुल के सुरक्षाकर्मियों व अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा ने दी।

इस बीच, पश्चिम बंगाल में आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार पर हमले की खबर है।

आसनसोल में भाजपा व टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है।

मतदान का बहिष्कार
पश्चिम बंगाल में मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों की अनुपस्थिति के कारण आसनसोल में जेमुआ के मतदान केंद्र संख्या 222 और 226 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। मतदान केंद्र पर मतदान स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि मतदाता विरोध कर रहे हैं।

अधिकारी को हटाया 
केतुग्राम में की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने यहां के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया है। साथ ही, इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है।

पूर्व वर्द्धमान जिले के 104 और 107 बूथ में पीठासीन अधिकारी को बदला जा रहा है।

ममता बनर्जी डरी हुई हैंः बाबुल सुप्रियो
आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि मैं खुद केंद्रीय बलों को उस मतदान केंद्र पर ले जाऊंगा। यह बहुत अच्छा है कि पश्चिम बंगाल में लोग जागरूक हैं और वे केंद्रीय बल चाहते हैं, ताकि वे अपना वोट डाल सकें। यही कारण है कि ममता बनर्जी डरी हुई हैं।

इस बीच, मतदान शुरू होते ही कुछ जगह ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने लगी है। वहीं,  कुछ जगह से गड़बड़ियों की शिकायतें भी आ रही है। बहरमपुर में कांग्रेस पोलिंग एजेंटों को बूथों पर जाने से रोके  जाने का आरोप है।  यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने मौके पर पहुंचकर एजेंटों को बूथों के अंदर पहुंचाया। मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर लोकसभा अंतर्गत कांदी के कृष्ण नाथ कॉलेजिएट स्कूल में कांग्रेस पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाहै। कांग्रेस प्रत्याशी अधीर चौधरी ने तृणमूल समर्थकों पर आरोप लगाया है।

उधर, अंडाल थाना के माधवपुर कोलियरी के ईसीएल कर्मी सोरेन धांगर की दुर्घटना में मौत की खबर है। कर्मियों ने मुवावजा और नौकरी की मांग पर शव उठाने नहीं दिया। वहीं, चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि किसी भी तरह की शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लिया।          

मतदान शुरू होते ही बहरमपुर में हिंसक घटनाएं शुरू हो गई थी। बहरमपुर को छोड़कर बाकी अन्य सीटों पर तृणमूल व भाजपा के बीच मारपीट व हमले की खबर आने लगी थी। आसनसोल के भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो को पता चला कि बूथ पर भाजपा पोलिंग एजेंट को नहीं बैठने दे रहा है तो वह मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पोलिंग एजेंट बैठाया, लेकिन उस दौरान बाबुल की गाड़ी पर तृणमूल समर्थकों ने तोड़फोड़ की। वहीं, दो बूथों पर भाजपा व माकपा ने केंद्रीय बल की तैनाती की मांग को लेकर विरोध शुरू किया तो बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया।

वहीं, वीरभूम के नानूर में तृणमूल पर भाजपा समर्थक वोटरों पर हमला करने और वोटर आई कार्ड छीन लेने का आरोप लगा। इसके बाद पुलिस व केंद्रीय बल की मदद से आइ कार्ड मिल गए लेकिन हमले के जवाब में भाजपा समर्थकों ने भी पलटवार किया। दुबराजपुर के एक मतदान केंद्र पर केंद्रीय बल पर पथराव किया गया, जिसके बाद आरोप है कि केंद्रीय बल ने हवा में गोली चलाई जिसकी शिकायत तृणमूल ने चुनाव आयोग से की है। वहीं केतुग्र्राम में केंद्रीय बल की मौजूदगी में तृणमूल ने छप्पा वोट(अपने सामने वोट गिरवा रहे थे) कैमरे में रिकार्ड हुआ तो आयोग ने पीठासीन अधिकारी को हटा दिया।

वहीं, बहरमपुर में बमबाजी की गई। कांग्रेस प्रत्याशी अधीर चौधरी के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। वीरभूम में भाजपा प्रत्याशी दुध कुमार मंडल पर आरोप लगा है कि वे बूथ के भीतर फोन पर बात कर रहे थे। क्योंकि, उक्त बूथ की ईवीएम खराब हो गई थी जिसकी वजह से वे आयोग में फोन पर शिकायत रहे थे। नदिया में आमतौर पर दोनों ही लोकसभा सीट व विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा। हालांकि, रविवार की रात को बम बनाते समय हुए विस्फोट में तृणमूल के एक कार्यकर्ता का हाथ उड़ गया एक और जख्मी हुआ था लेकिन वह अस्पताल से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने जिंदा बम भी बरामद किया है। आयोग ने जिला प्रशासन से इन सभी घटनाओं पर रिपोर्ट तलब की है और भारी संख्या में सुरक्षा बल इलाके में तैनात किया गया है। 

जानें, कहां; कितना हुआ मतदान

सुबह-9 बजे तक-17 फीसद 

1.बहरमपुर-18.10
2.कृष्णानगर-17.27
3.राणाघाट-16.94
4.बर्द्धमान पूर्व-18.24
5.बर्द्धमान -दुर्गापुर-16.12
6.आसनसोल-17.53
7.बोलपुर-17.39
8.वीरभूम-13.61
---
11 बजे तक-35 फीसद
1.बहरमपुर-36.11
2.कृष्णानगर-34.85
3.राणाघाट-35.12
4.बर्द्धमान पूर्व-36.09
5.बर्द्धमान -दुर्गापुर-34.64
6.आसनसोल-34.28
7.बोलपुर-32.49
8.वीरभूम-34.10
---
दोपहर 1 बजे तक-52.36 फीसद
1.बहरमपुर-53.51
2.कृष्णानगर-51.39
3.राणाघाट-52.27
4.बर्द्धमान पूर्व-55.47
5.बर्द्धमान -दुर्गापुर-50.87
6.आसनसोल-49.98
7.बोलपुर-50.82
8.वीरभूम-54.60
---
अपराह्न 3 बजे तक-66 फीसद
1.बहरमपुर-66
2.कृष्णानगर-66.59
3.राणाघाट-64.14
4.बर्द्धमान पूर्व-67.05
5.बर्द्धमान -दुर्गापुर-66.45
6.आसनसोल-62.51
7.बोलपुर-68.51
8.वीरभूम-66.77
---
शाम 5 बजे तक 76.44 फीसद मतदान  
बहरमपुर- 76.16 फीसद
कृष्णानगर -76.55 फीसद
राणाघाट – 78.33 फीसद
बर्द्धमान पूर्व – 76.92 फीसद
बर्द्धमान-दुर्गापुर – 75.31 फीसद
आसनसोल – 73.64 फीसद
बोलपुर – 77.95 फीसद
वीरभूम – 76.69 फीसद
कृष्णगंज -(विधानसभा उपचुनाव) - 79.59 फीसद।
---


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.