Move to Jagran APP

LokSabha Elections 2019 : बस्ती, संतकबीर नगर और डुमरियागंज में जबरदस्‍त उत्‍साह, बूथों पर लंबी कतारें

बस्ती मंडल के तीन लोकसभा क्षेत्रों में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है। कहीं से किसी तरह की गडबड़ी की सूचना नहीं है।

By Edited By: Published: Sun, 12 May 2019 11:02 AM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 12:56 PM (IST)
LokSabha Elections 2019 : बस्ती, संतकबीर नगर और डुमरियागंज में जबरदस्‍त उत्‍साह, बूथों पर लंबी कतारें
LokSabha Elections 2019 : बस्ती, संतकबीर नगर और डुमरियागंज में जबरदस्‍त उत्‍साह, बूथों पर लंबी कतारें
गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती मंडल के तीन लोकसभा क्षेत्रों में रविवार की सुबह सात बजे से मतदान हो गया है। तीनों लोकसभा क्षेत्रों के 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने वाला है। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसमें डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में 10.06 फीसद, संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र में 09.33 और बस्ती संसदीय क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 11.05 फीसद मतदान हुआ है। संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक विधानसभावार मतदान फीसद इस प्रकार है।
आलापुर में 09.00 फीसद, मेंहदावल 09.00 फीसद, खलीलाबाद में 09.00 फीसद, धनघटा में 09.00 फीसद, खजनी में 10.75 फीसद मतदान हुआ। यहां औसत 09.33 फीसद मतदान हुआ है। बस्ती संसदीय क्षेत्र सुबह नौ बजे तक विधानसभावार मतदान फीसद में हर्रैया में 11 फीसद, कप्तानगंज में 11 फीसद, रुधौली में 11 फीसद, बस्ती सदर में 14 फीसद, महादेवा में 10 फीसद मतदान हुआ। इस तरह यहां पर औसत 11.5 फीसद मतदान हुआ। वहीं डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक विधानसभावार मतदान में शोहरतगढ़ में 08.90 फीसद, कपिलवस्तु में 11.95 फीसद, बासी में 10.95 फीसद, डुमरियागंज में 11 . 66 फीसद और इटवा में 9.59 फीसद मतदान हुआ। इस तरह यहां पर 10.06 फीसद मतदान हुआ है।
उल्लेखनीय है कि संतकबीरनगर लोकसभा में कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के 1959032 मतदाताओं के लिए 1420 बूथ बनाए गए हैं। इसके लिए कुल 1564 मतदान कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इसमें पांच विधान सभा क्षेत्र हैं, इसमें मेंहदावल, खलीलाबाद और धनघटा विधानसभा क्षेत्रों के 113 बूथों से सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान का सीधा प्रसारण (लाइव वेबकास्टिंग) होगा। इसलिए इन बूथों के लिए सहज सेवा केंद्र प्रभारी (वीएलई) तैनात कर दिए गए हैं।
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में कुल 16.85 लाख मतदाता हैं। यहां पर कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस लोकसभा क्षेत्र में कुछ पांच कपिलवस्तु, शोहरतगढ़, डुमरियागंज, इटवा और बांसी विधान सभा क्षेत्र हैं। इस संसदीय क्षेत्र के लिए 1600 मतदान केंद्रों पर 2248 बूथ बनाएं गए हैं। इस लोकसभा के मतदान 160 केंद्रों से मतदान की लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी। इसी तरह बस्ती लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख मतदाता हैं।
यहां पर कुल 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। बस्ती लोकसभा क्षेत्र में कुल 1462 मतदान केंद्रों के लिए 2316 बूथ बनाए गए हैं। यहां पर कुल पांच विधान सभा क्षेत्र हैं। इसमें बस्ती सदर, हर्रैया, कप्तानगंज, रुधौली और महादेवा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इस लोकसभा में चुनाव कराने के लिए 10195 कार्मिक तैनात किए गए हैं। इस बार 18 लाख 43 हजार 417 मतदाता 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.