Move to Jagran APP

Baramulla, Jammu Lok Sabha Election 2019 Live Updates: जम्मू-पुंछ सीट पर 72.16 प्रतिशत, बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर 34.4 प्रतिशत मतदान हुआ

जम्मू में इवीएम मशीन खराब होने के बावजूद लोगों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया वहीं कश्मीर में चुनाव बहिष्कार की घोषणा को दरकिनार करते हुए मतदाताओं ने घरों से बाहर निकल वोट डाले।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 07:18 AM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2019 07:43 PM (IST)
Baramulla, Jammu Lok Sabha Election 2019 Live Updates: जम्मू-पुंछ सीट पर 72.16 प्रतिशत, बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर 34.4 प्रतिशत मतदान हुआ
Baramulla, Jammu Lok Sabha Election 2019 Live Updates: जम्मू-पुंछ सीट पर 72.16 प्रतिशत, बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर 34.4 प्रतिशत मतदान हुआ

जम्मू, जेएनएन। जम्मू कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-पुंछ, बारामूला सीटाें के लिए मतदान शुरू हो गया है। जम्मू में सुबह ग्यारह बजे तक एक तिहार्इ से अधिक मतदान हो चुका है जबकि बारामूला में भी मतदाताआें में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। इन दोनों संसदीय सीटों के लिए मैदान में उतरे 33 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला 33 लाख मतदाताओं के हाथ में है। दोनों संसदीय क्षेत्रों में स्थापित 4489 मतदान केंद्रों में सुरक्षाबलों की पैनी नजर है। इसके साथ भारतीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक व माइक्रो आब्जर्वर भी सुनिश्चित किए गए हैं ताकि मतदान में कोई अड़चन न आए।

loksabha election banner

Live Updates : 

Jammu-Poonch LS Seat Final Polling Percentage : जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट पर कुल मतदान 72.16 प्रतिशत हुआ। यहां कुछ 2005735 मतदाताओं में से 1447395 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 747998 पुरुष, 699397 महिला मतदाता शामिल हैं। सांबा में 76.82 प्रतिशत, विजयपुर में 74.91 प्रतिशत, नगरोटा में 75.63 प्रतिशत, गांधी नगर में 67.84 प्रतिशत, जम्मू ईस्ट में 62.59 प्रतिशत, जम्मू वेस्ट में 75.75 प्रतिशत, बिश्नाह में 77.28 प्रतिशत, आरएसपुरा में 71.64 प्रतिशत, सुचेतगढ़ में 79.50 प्रतिशत, मढ़ में 78.36 प्रतिशत, रायपुर दोमाना में 72.25 प्रतिशत, अखनूर में 77.97 प्रतिशत, छम्ब में 79.74 प्रतिशत, नौशहरा में 72.70 प्रतिशत, दरहाल में 63.60 प्रतिशत, राजौरी में 66.51 प्रतिशत, कालाकोट में 59.50 प्रतिशत, सुरनकोट में 77.38 प्रतिशत, मेंढर में 76.46 प्रतिशत और पुंछ हवेली में 59.49 प्रतिशत मतदान हुआ।

Baramulla-Kupwara LS Seat Final Polling Percentage : बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर बारामुला जिला में कुल मतदान 34.4 प्रतिशत रहा। यहां जिला कुपवाड़ा में 49.7 प्रतिशत, बांडीपोरा में 32 प्रतिशत, बारामुला में 31.6 प्रतिशत, सोपोर में 7.6 प्रतिशत और हंदवाड़ा में 51.1 प्रतिशत मतदान हुआ।

07.25 PM: उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे कम मतदान हुआ। बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर कुल मतदान प्रतिशत 34.4 प्रतिशत हुआ है। इनमें जिला कुपवाड़ा में 49.7 प्रतिशत, बांडीपोरा में 32 प्रतिशत, बारामुला में 31.6 प्रतिशत, सोपोर में 7.6 प्रतिशत और हंदवाड़ा में 51.1 प्रतिशत मतदान हुआ। सोपोर की बात करें तो यहां 111928 मतदाताओं में से 14897 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बारामुला सीट के लिए अब तक के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में यह सबसे कम मतदान है। बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर 9 उम्मीदवार मैदान में हैं।


06.25 PM: पुंछ जिले के सब डिवीजन मेंढर के बलनोई गांव के मतदाताओं ने मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण दो मतदान केंद्र नंबर 9 आैर 10 पर लगभग सात घंटे तक लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया। डीसी पुंछ राहुल यादव, एसडीएम मेंढर डॉ. साहिल जंडियाल और एसडीपीओ मेंढर नीरज पडियार के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने अपना वोट डाला।

05.30 PM: जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट के अधीन आने वाले राजौरी जिला में शाम 5 बजे तक 67.2 प्रतिशत मतदान हुआ। राजौरी जिला के नौशहरा में 72.69 प्रतिशत, दरहाल में 63.60 प्रतिशत, राजौरी में 65.6 प्रतिशत और कालाकोट में 59.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।

04.50 PM: जम्मू-पुंछ और बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 46.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। जम्मू में 59 प्रतिशत, सांबा में 66.6 प्रतिशत, राजौरी में 58.4 प्रतिशत जबकि पुंछ में 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर बारामुला जिला में 19 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 38.7 प्रतिशत और बांडीपोरा में 26.1 प्रतिशत मतदान हुआ है।

03.50 PM: जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट के अधीन आने वाले राजौरी जिला में दोपहर 3 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ। राजौरी जिला के नौशहरा में 62.73 प्रतिशत, दरहाल में 62.25 प्रतिशत, राजौरी में 58.20 प्रतिशत और कालाकोट में 57.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।

03.50 PM : नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज बारामुला,कुपवाड़ा,बांडीपोर और जम्मू, पुंछ व राजौरी में अपने सभी समर्थकों व कार्यकर्त्ताओं से मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान करने का आग्रह किया है। 

03.00 PM: गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल रिहाड़ी में बने 8 मतदान केंद्रों पर दोपहर 2.30 बजे तक 55 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े। तीन केंद्रों में इवीएम मशीन में खराबी आने के कारण लोगों को परेशानी हुई परंतु बाद में मशीनों को बदल दिया गया। इस दौरान पूर्व विधायक सत शर्मा को बूथ नंबर 108 पर वोट डालने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

02.50 PM: बारामुला-कुपवाड़ा सीट के अंतर्गत दोपहर 2 बजे तक मतदान इस प्रकार रहा। बारामुला में 21.9 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 35.8 प्रतिशत, साेपोर में 5.2 प्रतिशत, हंदवाड़ा में 35.1 प्रतिशत जबकि बांडीपोरा में अभी तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल मिलाकर अभी तक यहां 24.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी बीच लोलाब के काठपोरा इलाके में एक सरपंच और पुलिस वालों के बीच हाथापाई की सूचना भी मिली है। दोनों के बीच हुए बवाल के कारण क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है। सरपंच के पक्ष में स्थानीय लोग भी सड़कों पर उतर आए हैं।

02.05 PM: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर दावा किया कि पुंछ में पोलिंग बूथ पर ईवीएम में कांग्रेस का बटन नहीं दब रहा है। अब्दुल्ला के आरोपों पर पुंछ जिला के मतदान अधिकारी ने कहा कि शाहपुर में एक मशीन में कांग्रेस चिह्न वाला बटन काम नहीं कर रहा था, लेकिन हमारे अधिकारियों ने इस मशीन को तुरंत बदल दिया। एक अन्य पोलिंग बूथ पर बीजेपी का बटन काम नहीं कर रहा था, हमने इसे भी बदल दिया।

01.50 PM: बारामुला-कुपवाड़ा सीट के अंतर्गत दोपहर एक बजे तक मतदान इस प्रकार रहा। उड़ी में 40.70 प्रतिशत, रफियाबाद में 8.01 प्रतिशत, सोपोर में 2.08 प्रतिशत, संग्रामा में 7.41 प्रतिशत, बारामूला में 9.60 प्रतिशत, गुलमर्ग में 21.20 प्रतिशत और पट्टन में 18.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 637501 है और इनमें से अब तक 62226 पुरुष, 33792 महिला मतदाताओं सहित कुल 96018 मतदाताओं ने मतदान किया है।

01.50 PM: बारामुला-कुपवाड़ा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 20.7 प्रतिशत मतदान हुआ। बारामुला में 18.6 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 30 प्रतिशत, साेपोर में 4.7 प्रतिशत, हंदवाड़ा में 29.3 प्रतिशत जबकि बांडीपोरा में अभी तक 21 प्रतिशत मतदान हुआ है

01.40 PM: जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट के अधीन आने वाले राजौरी जिला में दोपहर 1 बजे तक 44.75 प्रतिशत मतदान हुआ। राजौरी जिला के नौशहरा में 49.29 प्रतिशत, दरहाल में 42.85 प्रतिशत, राजौरी में 44.60 प्रतिशत और कालाकोट में 42.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल मिलाकर यहां पर 420718 मतदाताओं में से 188272 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

01.30 PM: आरएसपुरा के सीमांत गांव चंदू चक के निवासी 101 वर्षीय खजान सिंह भी मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए खजान सिंह ने कहा कि जब से उन्हें वोट डालने का हक मिला है तब से लेकर उन्होंने हमेशा ही इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया है। उन्होंने कहा कि वोट नागरिक की शक्ति है और सभी को इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

12:20 PM : बारामुला-कुपवाड़ा लोकसभा सीट पर दोपहर 12 बजे तक 17.3 प्रतिशत मतदान हुआ। बारामुला में 16.0 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 24.01 प्रतिशत, साेपोर में 4.0 प्रतिशत, हंदवाड़ा में 24.5 प्रतिशत जबकि बांडीपोरा में 17.8 प्रतिशत मतदान हुआ है

12:15 PM : बारामुला-कुपवाड़ा सीट के अंतर्गत दोपहर 12 बजे तक मतदान इस प्रकार रहा। उड़ी में 25.35 प्रतिशत, रफियाबाद में 5.11 प्रतिशत, सोपोर में 1.15 प्रतिशत, संग्रामा में 3.87 प्रतिशत, बारामूला में 6.40 प्रतिशत, गुलमर्ग में 10.36 प्रतिशत और पट्टन में 9.79 प्रतिशत मतदान हुआ है।

12'o Clock : बारामुला निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत रंबिलगढ़ गांव में शरारती तत्वों ने मतदान केंद्र पर पथराव किया। लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति पर काबू पा लिया। 

11:55 AM : जम्मू-पुंछ और बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट के अधीन आने वाले चार जिलों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा। जम्मू में 30.57 प्रतिशत, सांबा में 35.91 प्रतिशत, राजौरी में 30.80 प्रतिशत जबकि पुंछ में 32.83 प्रतिशत रहा। वहीं बारामुला-कुपवाड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत तीन जिलों जिनमें बारामुला में 11.40 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 19.00 प्रतिशत जबकि बांडीपोरा में 12.63 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं विस्थापित मतदाताओं ने 19.36 प्रतिशत मतदान किया है।

11.50 AM : जम्मू पूरब के बूथ नंबर 72/18 की ईवीएम मशीन सुबह 11:00 बजे बंद होने से मतदान प्रभावित है।

11.45 AM : जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट के अधीन आने वाले राजौरी जिला में सुबह 11 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हुआ। राजौरी जिला के नौशहरा में 25.10 प्रतिशत, दरहाल में 23.78 प्रतिशत, राजौरी में 24.51 प्रतिशत और कालाकोट में 26.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल मिलाकर यहां पर 420718 मतदाताओं में से 105013 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

11.40 AM : नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज बारामुला, कुपवाड़ा, बांडीपोर और जम्मू, पुंछ व राजौरी में अपने सभी समर्थकों व कार्यकर्त्ताओं से मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने का आग्रह किया है।

11.25 AM: बारामुला जिले के पल्हालन गांव में आज सुबह मतदान बहिष्कार समर्थकों ने तांत्रे मुहल्ला में बने एक मतदान केंद्र पर पथराव किया। इसमें राजा बेगम पत्नी अब्दुल अजीज गनई नामक एक महिला जख्मी हो गई। उसे उपचार के लिए ट्रामा अस्पताल पट्टन में भर्ती कराया गया है। इस घटना के तुरंत बाद मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

10.50 AM: बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर सुबह 10 बजे तक 7.9 प्रतिशत मतदान हुआ। बारामुला में 8 प्रतिशत, सोपोर में दो प्रतिशत, हंदवाड़ा में 10.4 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 10.01 प्रतिशत और बांडीपोरा में 8.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

10.30 AM: जम्मू-पुंछ और बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर सुबह 9 बजे तक 11.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट के अधीन आने वाले चार जिलों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा। जम्मू में 14.12 प्रतिशत, सांबा में 16.52 प्रतिशत, राजौरी में 11.88 प्रतिशत जबकि पुंछ में 12.98 प्रतिशत रहा। वहीं बारामुला-कुपवाड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत तीन जिलों जिनमें बारामुला में 5.80 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 7.98 प्रतिशत जबकि बांडीपोरा में 5.97 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं विस्थापित मतदाताओं ने 10.24 प्रतिशत मतदान किया है।

10.15 AM: जम्मू के जानीपुर के पोलिंग स्टेशन नंबर 2 में मशीन खराब होने की वजह से मतदान डेढ़ घंटा लेट शुरू हुआ। इस कारण यहां वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग गर्इ।

10.00 AM: कश्मीर के बांडीपोरा इलाके में स्थित मतदान केंद्र बूथ नंबर 114 और 115 में वाेट डालने के लिए कतारों में खड़े लोग। सुबह 9 बजे तक बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर 52518 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

9.35 AM: भाजपा के एमएलसी विक्रम रंधावा ने सुबह 9 बजे के करीब गांधी नगर हायर सेकेंटरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने इस दौरान महिलाओं-पुरुषों, विशेषकर युवाओं से बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महान उत्सव में भागीदारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रलोभन में आए निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

9.33 AM: नानक नगर के बूथ नंबर 99 में दिव्यांगों व बीमार लोगों के लिए व्हील चेयर की सुविधा न होने के कारण काफी परेशान हो रही है। बुजुर्ग प्रेमचंद अपना वोट डालने के लिए बूथ पहुंचे परंतु व्हीलचेयर न होने के कारण वह अपने बेटों के सहारे केंद्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

9.30 AM: जिला पुंछ के नाका मंजरी मतदान केंद्र बूथ नंबर 108 और 109 में इवीएम मशीनें खराब होने के कारण सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। यहां मतदान के लिए पहुंचे लोग बिना वोट डाले ही वापिस लौट गए। वहीं अधिकारी मशीनों को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं।

9.20 AM: लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर वर्ग, उम्र के लोग पहुंच रहे हैं। जम्मू के साथ लगते ग्रामीण इलाकों में यह उत्साह अधिक दिख रहा है। वोट डालने के लिए हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है। बुजुर्ग हो या फिर शारीरिक तौर पर अस्वस्थ, लोकसभा चुनावों में मतदान कर अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए ये लोग कोई न कोई जतन कर मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं।

9.05 AM: बिश्नाह वार्ड नंबर 9 की इवीएम मशीन सुबह से ही खराब है। अधिकारी मशीन को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। मतदान करने के लिए पहुंचे कस्बे के लोग देरी से परेशान तो हैं परंतु अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए वे पिछले दो घंटों से कतारों में खड़े होकर मशीन ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।

9.00 AM: जम्मू ईस्ट में नौ पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सुबह 7 बजे शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया में अभी तक इन पाेलिंग बूथ पर 297 मतदाता वोट डालने पहुंचे हैं।

8.30 AM: बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर भी मतदान की प्रक्रिया जोरशोर से जारी है। अभी तक 10931 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1316442 के करीब है।

8.00 AM: गांधी नगर में बूथ नंबर 15 और 16 में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने लिए सुबह से ही लोगों की कतारें लगी हुई हैं।

7.50 AM: राजौरी नगर के गर्ल्स हाई स्कूल में में बने मतदान केंद्र नंबर 132 में मशीन न चलने के कारण मतदान 50 मिनट देरी से शुरू हुआ।

7:45 AM: जम्मू के नवावाद गर्ल्स हाई स्कूल बूथ नंबर 84 आैर 81 में भी इवीएम मशीन नहीं चलने से अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। कतारों में खड़े लोग मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं।

7.30 AM: सतवारी के नरवाल पांई के मिडिल स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र 31  में भी इवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है। लोगों पिछले आधे घंटे से मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं। नरवल  पांई के मिडिल स्कूल में कुल 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

7.27 AM : जम्मू के बायपास मार्ग पर बूथ नंबर 63 में वोटिंग शुरू नहीं हो पाई। इवीएम मशीनों के शुरू नहीं हो पाने से लोगों को मतदान के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

Baramulla, Srinagar Phase 1 Voting Photos / Images


चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.