Move to Jagran APP

अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए बवाल पर योगी बोले, दीदी यह आपकी आखिरी भूल

UP CM Yogi Adityanath in Bengal. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

By Sachin MishraEdited By: Published: Wed, 15 May 2019 03:18 PM (IST)Updated: Wed, 15 May 2019 06:49 PM (IST)
अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए बवाल पर योगी बोले, दीदी यह आपकी आखिरी भूल
अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए बवाल पर योगी बोले, दीदी यह आपकी आखिरी भूल

कोलकाता, जागरण संवाददाता। कोलकाता में गत मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए बवाल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। बुधवार को बारासात में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा-'ममता दीदी, यह आपकी आखिरी भूल है। आपकी तानाशाही वाली सरकार, गुंडों को पालने वाली सरकार, दंगों को भड़काने वाली सरकार ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है। इसकी एक्सपायरी डेट बंगाल की जनता लिखने जा रही है।'

loksabha election banner

उन्होंने आगे कहा-'अमित शाह के रोड शो पर जिस तरह से तृणमूल के गुंडों ने हमला किया, वह तृणमूल सरकार के लिए ताबूत में आखिरी कील बनने जा रहा है। तृणमूल के गुंडों को कहीं सिर छुपाने की जगह नहीं मिलेगी।'
बारासात की रैली से योगी आदित्यनाथ ने कहा-'माना तुमने लिखा वीरता का नूतन इतिहास, भारत की गरिमा ने बढ़ छू लिया उच्च आकाश। बंग-भूमि का कण-कण तुमको सदा करेगा याद। किन्तु ध्येय-पथ से न डिगा दे तुमको विजयोन्माद। महावीर जी की इन पंक्तियों से मैं बंगाल में भाजपा के लाखों पहरेदारों से लोकतंत्र की रक्षा की अपील करता हूं। वो (ममता) बंगाल में दुर्गापूजा पर रोक लगाती हैं लेकिन हमने मुहर्रम के जुलूस का वक्त बदल दिया।'

विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने को लेकर भी साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने को लेकर तृणमूल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा-'तृणमूल जिनका समर्थन कर रही है, वे मूर्ति पूजा को नहीं मानते। तृणमूल के गुंडे ही मूर्ति को तोड़ रहे हैं। उन्होंने ही विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ा है। वे लोग 'जय श्रीराम' के नारे पर भी रोक लगा रहे हैं। बंगाल में दुर्गापूजा और सरस्वती पूजा करने में दिक्कत है।'उन्होंने आगे कहा-'जिस तरह तृणमूल बंगाल में गुंडा टैक्स वसूल करती है, उत्तर प्रदेश में कोई ऐसा नहीं कर सकता है। छह चरणों के मतदान से साबित हो गया है कि पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ है।'

बगदादी से प्रेरित होकर ममता बन गई हैं 'बगदीदी'
योगी आदित्यनाथ ने ममता पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना आइएसआइएस सरगना बगदादी से कर दी। उन्होंने ट्वीट किया-भाजपा से भयभीत ममता सभा मंचों को तोड़कर, मजदूरों को पीटकर, रैलियां रद करवाकर बंगाल को क्या बनाना चाहती हैं? याद रखिये, बंगाल भारत का अभिन्न अंग है। बगदादी से प्रभावित होकर बगदीदी बनने का आपका सपना भारत मां के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे। जय हिंद।

वाजपेयी की कविता से ममता पर वार
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता के जरिए भी ममता पर वार किया। उन्होंने कहा-'बाधाएं आती हैं, आएं। घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पांवों के नीचे अंगारे। सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों में हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा। भारत रत्न वाजपेयीजी की यह कविता हमें हृदय से स्मरण है। तानाशाह दीदी जो भी करें, उनकी विदाई तय है।'

दुर्गापूजा समय पर ही होगी, मुहर्रम का समय बदल दो
योगी आदित्यनाथ ने ममता पर दुर्गापूजा रोकने का प्रयास करने का आरोप लगाया। योगी ने कहा-'यूपी में भी दुर्गापूजा और मुहर्रम एक साथ हुआ। अधिकारियों ने पूछा-यह कैसे होगा? मैंने कहा कि पूजा का समय नहीं बदलेगा। मुहर्रम के जुलूस का समय बदल दो। एक भी वारदात नहीं हुई। न तब और न पिछले दो साल में। प्रशासन ने मुझे वहां भी पाठ पढ़ाने का प्रयास किया। मैंने कहा कि पूजा समय पर ही होगी, वह भी भव्य तरीके से। जरुरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी होगी। मैंने यह भी कहा कि मुहर्रम के जुलूस पर उद्दंडता करोगे तो ये आखिरी जुलूस होगा। यूपी में मुहर्रम और दुर्गापूजा एक साथ हो सकती है तो कोलकाता और बारासात में क्यों नहीं?'

 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.