Move to Jagran APP

Election 2019: जम्मू-कश्मीर में स्टार वार के लिए भाजपा तैयार, 20 नेता निभाएंगे स्टार प्रचारक की भूमिका

इन नेताओं के जम्मू कश्मीर के प्रचार के लिए शेड्यूल बनाया जा रहा है। पूरी कोशिश होगा कि उनके व्यस्त शेड्यूल में से जम्मू कश्मीर के लिए समय निकाला जा सके।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 30 Mar 2019 11:53 AM (IST)Updated: Sat, 30 Mar 2019 03:59 PM (IST)
Election 2019: जम्मू-कश्मीर में स्टार वार के लिए भाजपा तैयार, 20 नेता निभाएंगे स्टार प्रचारक की भूमिका
Election 2019: जम्मू-कश्मीर में स्टार वार के लिए भाजपा तैयार, 20 नेता निभाएंगे स्टार प्रचारक की भूमिका

जम्मू, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब भाजपा के 19 अन्य स्टार प्रचारक भी जम्मू कश्मीर की छह संसदीय सीटों के उम्मीदवारों के प्रचार को हवा देंगे। पार्टी हाईकमान के 20 स्टार प्रचारकों के साथ राज्य के भी 20 स्टार प्रचारक भाजपा के समर्थन में लहर बनाने में योगदान देंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन अप्रैल को जम्मू संभाग में प्रचार करने वाले दूसरे प्रचारक होंगे। अभी प्रधानमंत्री को भी जम्मू संभाग में रैली को संबोधित करने आना है जिसकी तारीख नौ अप्रैल निर्धारित कर दी है।

loksabha election banner

भाजपा जम्मू संभाग की दो संसदीय सीटों पर अधिक जोर लगाएगी। लद्दाख की संसदीय सीट के लिए व्यपाक प्रचार होगा। अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी लद्दाख में प्रचार करने के लिए आ सकते हैं। इन नेताओं के जम्मू कश्मीर के प्रचार के लिए शेड्यूल बनाया जा रहा है। पूरी कोशिश होगा कि उनके व्यस्त शेड्यूल में से जम्मू कश्मीर के लिए समय निकाला जा सके।

जम्मू कश्मीर के ये हैं स्टार प्रचारक : स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल जम्मू कश्मीर के बीस स्टार प्रचारकों में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, विधानसभा के स्पीकर डॉ. निर्मल सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा, सांसद शमशेर सिंह मन्हास, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, प्रदेश उपअध्यक्ष पवन खजूरिया, सभी मोर्चों के प्रभारी मुनीश शर्मा, संगठन महामंत्री अशोक कौल, एमएलसी अजातशत्रु सिंह, पूर्व मंत्री बाली भगत, महासचिव युद्धवीर सेठी, नरेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी, प्रवक्ता प्रिया सेठी, महिला मोर्चा प्रधान रजनी सेठी, पूर्व वीसी डॉ. अली मोहम्मद मीर व एमएलसी छीरिेंग दोरजे शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने बैठकों को कामयाब बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को उन्हें इस संबंध में भाजपा नेताओं से बैठक कर रणनीति बनाई। इस बैठक में रविन्द्र रैना के साथ एमएलसी विबोध गुप्ता व भाजपा के नौशहरा जिला के प्रधान कैप्टन सोम दत्त भी मौजूद थे। रविन्द्र रैना ने जागरण को बताया कि अमित शाह 3 अप्रैल को अपनी हुंकार रैलियों से जम्मू संभाग की दोनों संसदीय सीटों के व्यापक प्रचार अभियान को तेजी देंगे।

ये दिग्गज भी आ सकते हैं

अन्य दिग्गजों में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राम लाल, सामाजिक न्यायमंत्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकश नड्डा, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री उमा भारती, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हेमा मालिनी व राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज शामिल हैं।

पीएम रैली में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन

पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक और जम्मू-पुंछ से पार्टी के उम्मीदवार प्रो. भीम सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीरवार को अखनूर के डूमी में चुनावी रैली के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ दूरी पर प्रधानमंत्री के किसानों को संबोधित करने के लिए बनाई स्टेज के लिए लगभग 75 कनाल कृषि भूमि पर सरकार ने बुलडोजर चला दिया। रिपोटरें के अनुसार किसानों को प्रति कनाल 30 हजार रुपये दिए। इस तरह प्रधानमंत्री के चुनाव अभियान स्टेज के लिए राज्य सरकार ने कुल मिलाकर 30 लाख खर्च किए। एक लाख कुर्सियां 40 किलोमीटर दूर जम्मू से लाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.