Move to Jagran APP

श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्रः NRI Voters की भूमिका रहती है अहम

श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र वर्ष 2009 में अस्तित्व में आया। इस धरती पर दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 11 Mar 2019 03:04 PM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2019 02:23 PM (IST)
श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्रः NRI Voters की भूमिका रहती है अहम
श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्रः NRI Voters की भूमिका रहती है अहम

जेएनएन, रोपड़। श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र वर्ष 2009 में अस्तित्व में आया। इस धरती पर दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी और इसी धरती पर पांच तख्तों में शुमार तख्त श्री केसगढ़ साहिब सुशोभित है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने यहां लगभग 28 वर्षों तक निवास किया था।

loksabha election banner

पूर्व सीएम स्व. बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू इस सीट से पहले सांसद बने थे। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां शिरोमणि अकाली दल ने बाजी मारी और प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने दिग्गज कांग्रेस नेत्री अंबिका सोनी को हराया। रूपनगर, नवांशहर, मोहाली व होशियारपुर जिलों के कुछ विधानसभा क्षेत्र भी इस लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं। यहां एनआरआइ का काफी प्रभाव है। वे चुनाव फंडिंग में अहम भूमिका निभाते हैं।

विधानसभा हलकों में किसका दबदबा

  1. आनंदपुर साहिब- कांग्रेस
  2. रूपनगर- आप
  3. चमकौर साहिब- कांग्रेस
  4. बलाचौर- कांग्रेस
  5. बंगा- शिअद
  6. नवांशहर- कांग्रेस
  7. गढ़शंकर- आप
  8. मोहाली- कांग्रेस
  9. खरड़- आप

डेमोग्राफी

  • कुल वोटर्स: 1338596
  • पुरुष वोटर्स: 694208        
  • महिला वोटर्स: 644388
  • पांच साल में बड़ी घटना

2016 में नूरपुर बेदी में गैंगगस्ट दिलप्रीत बाबा और उसके साथियों ने देसराज मल्ल नाम के व्यक्ति की रंजिश के चलते हत्या कर दी थी। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था।

विकास का हाल

विकास के मामले में स्थिति कोई बहुत अच्छी नहीं है। ज्यादातर सड़कों के प्रोजेक्ट बेहद धीमी गति से चल रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं की कमी है। लकड़ी मंडी की मांग पूरी नहीं हुई है।

स्थानीय मुद्दे

  • कंडी एरिया में जंगली जानवरों का आतंक
  • औद्योगिक इकाइयों की कमी
  • लकड़ी मंडी की मांग
  • आनंदपुर साहिब, रूपनगर, मोरिंडा में प्लेटफार्म की मांग

आठ हलकों में 62 हजार मतदाता पांच साल में बढ़े, आनंदपुर साहिब में तीन वोटर हो गए कम

लोकसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब में मतदाताओं का ग्राफ 62 हजार का आंकड़ा पार कर गया है। इन मतदाताओं में ज्यादातर मतदाता युवा और महिलाएं हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में लोगों की शमूलियत ज्यादा होगी ये मतदाताओं की बढ़ी तादात से अंदाजा लगाया जा सकता है। साल 2014 में लोकसभा आनंदपुर साहिब में 15 लाख 64 हजार 721 मतदाता थे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 817186 और महिला मतदाताओं की संख्या 747535 थी।

साल 2019 में लोकसभा हलके में कुल मतदाताओं की संख्य़ा 62879 बढ़कर 16 लाख 27 हजार 600 हो गई है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 851033 है और महिला मतदाताओं की संख्या 776531 है। पांच सालों में महिला मतदाताओं की संख्या में 28 हजार 996 की बढ़ौतरी हुई है। जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या में 33 हजार 847 की बढ़ौतरी दर्ज की गई है।

कहां कितने मतदाता



 

2019 में कम होकर रह गए एक लाख 82 हजार 805

खास बात ये है कि आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब में मतदाताओं की संख्या में इजाफा होने की बजाय कमी दर्ज की है। आनंदपुर साहिब विधानसभा में 2014 में 185519 मतदाता थे जो कम होकर 2019 में 182805 रह गए हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.